'निमंत्रण के लिए उनके आगे कौन गिड़गिड़ा रहा...', चंपत राय पर सपा प्रवक्ता का हमला

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि चंपत जी अहंकारी हैं. विपक्ष का कौन सा नेता उनके आगे गिड़गिड़ा रहा था कि हमें निमंत्रण दे दो. क्या चंपत राय राम मंदिर अपने पैसे से बनवा रहे हैं. हमारी पार्टी के भी बहुत सारे लोगों ने दान दिया है.

Advertisement
समाजवादी पार्टी नेता तेज नारायण पांडे. समाजवादी पार्टी नेता तेज नारायण पांडे.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर हमला बोला है. प्रेस कांफ्रेंस सपा प्रवक्ता ने सबसे पहले अपना और पार्टी का दर्द बयां किया. इसके साथ ही उन्होंने चंपत राय पर हमला बोलते हुए कहा कि चंपत जी अहंकारी हैं. विपक्ष का कौन सा नेता उनके आगे गिड़गिड़ा रहा था कि हमें निमंत्रण दे दो. क्या राम मंदिर या अयोध्या के किसी भी मंदिर में जाने के लिए उनसे टिकट लेना पड़ेगा. 

Advertisement

तेज नारायण पांडे ने कहा कि क्या चंपत राय राम मंदिर अपने पैसे से बनवा रहे हैं. सभी ने इसमें समर्पण किया है. किसी ने खुल कर दिया है तो किसी ने गुप्त तौर पर. हमारी पार्टी के भी बहुत सारे लोगों ने दान दिया है. कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भी दिया है. प्रभु श्री राम हमारे लिए श्रद्धा का विषय हैं. वो राजनीति का विषय नहीं हैं.

'प्राण प्रतिष्ठा रामनवमी को इसलिए नहीं की जा रही...'

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा रामनवमी को इसलिए नहीं की जा रही क्योंकि आचार संहिता लग जाएगी. लोकसभा का चुनाव शुरू हो जाएगा. हमारे शंकराचार्य जी जो हमारे पूज्य साधु संत हैं, उनका आदर सम्मान है, चंपत राय जी को इतना अहंकार हो गया है कि वो पूज्य शंकराचार्य के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

Advertisement

'अयोध्या का नागरिक होने के नाते शंकराचार्य से क्षमा मांगता हूं'

पांडे ने कहा, उनके सम्मान के खिलाफ बोल रहे हैं. उनमें अहंकार भर गया है. मैं अयोध्या का छोटा नागरिक होने के नाते शंकराचार्य से क्षमा मांगता हूं. हमने चंपत राय जी का एक बयान सुना था. इसमें वो कह रहे थे कि विपक्ष के लोग चुप रहें तो निमंत्रण मिलेगा. चंपत राय जी के सिर पर अहंकार चढ़कर बोल रहा है.

'रावण का भी अहंकार नहीं चला, प्रभु श्री राम में सबकी आस्था'

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि अहंकार तो बड़े-बड़े लोगों का नहीं रहा. चंपत जी न रावण से ज्यादा विद्वान हैं, न रावण से ज्यादा संस्कारवान हैं, न रावण से ज्यादा तपस्वी हैं और न उतनी पूजा पाठ कर सकते हैं. रावण का भी अहंकार नहीं चला. ये तो सामान्य मनुष्य हैं. प्रभु श्री राम में सबकी आस्था है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement