गाजियाबाद की साहिबाबाद फल मंडी में बुधवार एक बड़ा और भावनात्मक फैसला लिया गया. मंडी के व्यापारियों ने तुर्किये से सेब का आयात पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है. यह फैसला तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने आने के बाद लिया गया है.
व्यापारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा कदम है. उनका साफ कहना है कि जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा, उससे कोई व्यापार नहीं किया जाएगा.
तुर्किये से सेब का आयात पूरी तरह बंद करने का ऐलान
साहिबाबाद मंडी के एक व्यापारी ने कहा कि हम भारत सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. हमारे लिए देश पहले है, व्यापार बाद में. हैरान करने वाली बात है कि फसली सीजन में भारत में तुर्की से करीब 1 हजार से 1200 करोड़ रुपये के सेब आयात किए जाते हैं. लेकिन अब इनकी जगह अन्य देशों और घरेलू स्रोतों से सेब की आपूर्ति की जाएगी.
देश में घरेलू स्रोतों से सेब की आपूर्ति की जाएगी
इस बहिष्कार को स्थानीय नागरिकों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. साहिबाबाद मंडी से तुर्की से आयातित सेब पूरी तरह से हटाए जा चुके हैं. यह कदम सरकार और सेना को अप्रत्यक्ष समर्थन देने वाला है. इस फैसले से यह साफ हो गया है कि भारत में व्यापारी सिर्फ लाभ के लिए नहीं, बल्कि देशभक्ति के साथ कारोबार करते हैं.
मयंक गौड़