तुर्की से सेब के आयात पर रोक, साहिबाबाद के कारोबारियों ने लिया देशहित में बड़ा फैसला

गाजियाबाद की साहिबाबाद फल मंडी के व्यापारियों ने तुर्की से सेब का आयात बंद करने का फैसला लिया है. यह निर्णय तुर्किये द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में आने के बाद लिया गया. व्यापारियों ने इसे सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि देशभक्ति से जुड़ा कदम बताया है. इस बहिष्कार को आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
तुर्की से सेब का आयात बंद करने का फैसला तुर्की से सेब का आयात बंद करने का फैसला

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

गाजियाबाद की साहिबाबाद फल मंडी में बुधवार एक बड़ा और भावनात्मक फैसला लिया गया. मंडी के व्यापारियों ने तुर्किये से सेब का आयात पूरी तरह बंद करने का ऐलान किया है. यह फैसला तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने आने के बाद लिया गया है.

व्यापारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा कदम है. उनका साफ कहना है कि जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा, उससे कोई व्यापार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

तुर्किये से सेब का आयात पूरी तरह बंद करने का ऐलान

साहिबाबाद मंडी के एक व्यापारी ने कहा कि हम भारत सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. हमारे लिए देश पहले है, व्यापार बाद में. हैरान करने वाली बात है कि फसली सीजन में भारत में तुर्की से करीब 1 हजार से 1200 करोड़ रुपये के सेब आयात किए जाते हैं. लेकिन अब इनकी जगह अन्य देशों और घरेलू स्रोतों से सेब की आपूर्ति की जाएगी.

देश में घरेलू स्रोतों से सेब की आपूर्ति की जाएगी

इस बहिष्कार को स्थानीय नागरिकों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. साहिबाबाद मंडी से तुर्की से आयातित सेब पूरी तरह से हटाए जा चुके हैं. यह कदम सरकार और सेना को अप्रत्यक्ष समर्थन देने वाला है. इस फैसले से यह साफ हो गया है कि भारत में व्यापारी सिर्फ लाभ के लिए नहीं, बल्कि देशभक्ति के साथ कारोबार करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement