यूपी के सहारनपुर में नहर में कई युवक डूबने से बाल-बाल बच गए. बेहट के पास कलसिया नहर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल नहर में नहा रहे कई युवक अचानक डूबने लगे जिन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया. अब इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल सहारनपुर में बेहट के पास कलसिया नहर में कुछ लड़के नहर में नहा रहे थे. तभी तेज बहाव के कारण उनमे से कुछ युवक डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए उनके साथी नहर में कूद पड़े और काफी मशक्कत के बाद डूबते हुए अपने साथियों को नहर से बाहर निकाला.
इससे पहले 2 जून को बहराइच में नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. दरअसल हुजुरपुर थाने के भाटी कुंडा गांव में 35 साल का गुलाम अली नदी में मछली पकड़ने उतरा था. इसी दौरान मछली फंसने पर जाल को खींचते समय उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया.
बेटे को डूबते हुए देखकर उसके 55 साल के पिता हियात अली ने सरयू नदी में छलांग लगा दी लेकिन बेटे के साथ वो भी डूब गए. इस हादसे में दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई.
मई महीने में यूपी के अमरोहा में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी. ये सभी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे थे. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया था. वहीं पास में खेल रहे बच्चों का पैर फिसल गया और वो गड्ढे में जा गिरे. जब तक परिजनों को इसकी जानकारी हुई तब तक डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई. यह घटना नौनेर गांव में हुई और वो ईंट भट्टा प्रधान पति रजब अली का है. वहां बिहार के मजदूर रहकर काम करते थे.
अनिल भारद्वाज