उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर आरोप है कि उसने 9 साल की बच्ची का पहले अपहरण किया फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपनी मां के साथ मौसी के घर आई थी. इसी दौरान पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शख्स की उम्र 40 साल है. उसपर 9 साल की एक बच्ची का अपहरण और रेप करने का आरोप है. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज है. पूछताछ के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है.
मामले में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि पीड़िता का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया. वह बुधवार को कुतुबशेर थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ मौसी से मिलने आई थी.
यह भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद नाबालिग बेटियों ने कर ली थी आत्महत्या, अब पिता ने भी दी जान, समझौते का दबाव बना रहा था भट्टा मालिक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित लड़की 6 तारीख ( बुधवार) की रात 10 बजे परिजनों को मिल गई थी और परिजन ही थाने लेकर पहुंचे थे. उसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के दौरान हमने सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले तो आरोपी की पहचान की जा सकी. उसका नाम राजेश है. वह पीड़िता की मौसी के मोहल्ले में रहता है. उसे शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़िता अपने घर के बाहर खेल रही थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. इसके बाद मामला पुलिस के पास तक पहुंचा.
राहुल कुमार