एक घर, 5 लाशें, सभी के माथे पर लगी गोली... सहारनपुर में पूरा परिवार खत्म, इलाके में सनसनी

Saharanpur News: सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. अशोक, उनकी पत्नी, मां और दो बेटों के माथे पर गोली लगी थी. मौके से तीन तमंचे मिले हैं. पुलिस को शक है कि अशोक ने सबको मारकर आत्महत्या की है. कर्ज या घरेलू तनाव सहित अन्य पहलुओं पर जांच जारी है.

Advertisement
सहारनपुर में एक घर में मिली पांच लाशें (Photo- ITG) सहारनपुर में एक घर में मिली पांच लाशें (Photo- ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 20 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

यूपी के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. एक कमरे में अशोक, उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती और दो बेटे कार्तिक व देव के शव मिले. सभी के माथे पर गोली लगी हुई थी. कमरे से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं. अशोक और उनकी पत्नी के शव फर्श पर, जबकि मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े मिले. 

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि अशोक ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को गोली मारी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं परिवार पर कर्ज, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक दबाव तो नहीं था, जिसकी वजह से यह खौफनाक कदम उठाया गया.

इसी घर में हुआ कांड

सहारनपुर पुलिस इस संभावना को भी खंगाल रही है कि परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और गुस्से में फायरिंग की गई हो. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम तो नहीं दिया. पुलिस परिवार के किसी से विवाद, लेन-देन या दुश्मनी के बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है. आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि मृतक अशोक नकुड़ तहसील में अमीन थे और उन्हें अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी. उनका बेटा देव कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था. पड़ोसियों के अनुसार, परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था. सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घर को सील कर सभी मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए गए हैं. मामले की हर एंगल से जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement