सास को लेकर भागने वाले दामाद को लेकर नया खुलासा, पहले भी 2 महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है राहुल

saas damad love story: अलीगढ़ में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए राहुल को लेकर नया खुलासा हुआ है. पीड़ित पति ने बताया कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को लेकर भाग चुका है, लेकिन समझौता हो जाने के कारण मामला सामने नहीं आया था. 7 अप्रैल को राहुल सास के साथ जेवर और पैसे लेकर फरार हुआ, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

Advertisement
दामाद राहुल और सास अपना देवी  दामाद राहुल और सास अपना देवी

aajtak.in

  • अलीगढ़,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

शादी से कुछ दिन पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद राहुल के बारे में कई जानकारियां अब सामने निकल कर आ रही हैं. फरार हुई सास के पति जितेंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब लोग अलग-अलग माध्यमों से यह बता रहे हैं कि होने वाला दामाद राहुल का कैरेक्टर पहले से ही सही नहीं था. इससे पहले भी वह दो महिलाओं को लेकर भाग चुका है. लेकिन उस दौरान कोई पुलिस में शिकायत नहीं हुई. इसलिए इस बारे में हमलोगों को, हमारे परिवार को कोई जानकारी नहीं हुई. 

Advertisement

पहले वाले कांड पर हो चुका है समझौता
उन्होंने कहा कि अब मामला बड़ा होने के बाद लोग फोन करके होने वाले दामाद राहुल की करतूतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मेरी पत्नी तीसरी महिला है जिसको लेकर वह फरार हुआ है. इससे पहले वह दो अन्य महिलाओं को लेकर अलग-अलग जगह फरार हो चुका है. लेकिन उसके परिवार वालों ने इस दौरान उनमें समझौता कर दिया था, जिस वजह से यह बातें सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ पाई और होने वाले दामाद राहुल के बारे में हमें खबर नहीं हुई.

महिला के पति ने कहा कि 7 अप्रैल की शाम को होने वाले दामाद राहुल और मेरी पत्नी घर से पैसे व जेवर लेकर फरार हो गए थे, जिनके बारे में फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लगातार पुलिस उन दोनों की लोकेशन की तलाश कर रही है. दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं.

Advertisement

अंतिम लोकेशन कासगंज में मिली
दामाद राहुल के ससुर जितेंद्र ने एक नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अनीता और राहुल की अंतिम लोकेशन रुद्रपुर नहीं, बल्कि कासगंज में मिली थी. जितेंद्र ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द दोनों को तलाशना चाहिए.

मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने बताया कि कई लोग कह रहे हैं अनीता और राहुल रूद्रपुर में हो सकते हैं, लेकिन वहां तो लोकेशन मिली ही नहीं है. जितेंद्र कहते हैं कि जब दोनों की अंतिम लोकेशन ट्रेस हो चुकी है, तो इसके बावजूद पुलिस की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement