हस्तिनापुर में गंगा नदी पर बने पुल की सड़क फिर से धंसी, मेरठ-बिजनौर के बीच आवागमन ठप

हस्तिनापुर में मेरठ और बिजनौर को जोड़ने वाले पुल की सड़क गंगा के तेज बहाव से धंस गई. फिलहाल प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ से वाहनों की एंट्री को रोक दिया है. इस पुल की नींव बसपा सरकार ने रखी थी और ये पुल ढाई साल पहले ही चालू हुआ था.

Advertisement
सड़क धंसने से मेरठ-बिजनौर के बीच आवागमन ठप. सड़क धंसने से मेरठ-बिजनौर के बीच आवागमन ठप.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

इन दिनों उत्तरी भारत के साथ-साथ देश के कई राज्यों में तेज बारिश का प्रकोप जारी है. पहाड़ों में हो रही झमाझम बारिश से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिस कारण रविवार को मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा नदी के तेज बहाव से चांदपुर में बने पुल की सड़क धंस गई. 

बता दें, यह पुल मेरठ को बिजनौर से जोड़ता है. फिलहाल प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ से वाहनों की एंट्री को रोक दिया है. उल्लेखनीय है कि पहाड़ों पर कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि चांदपुर के इस पुल की नींव बसपा सरकार ने रखी थी और ये पुल ढाई साल पहले ही चालू हुआ था. इस पुल के लिए जो रोड बना था, उसके दोनों ओर कटान को रोकने के लिए पत्थर अभी नहीं लगे थे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रोड को ठीक कर दिया जाएग. पुल को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

एसडीएम मवाना अखिलेश यादव का कहना है कि सड़क धंसने से आवागमन रुक गया है जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था में नाव चलाई जा रही है. लोग नाव के जरिए ही दूसरी तरफ जा रहे हैं.

बता दें कि पिछले साल भी इस पुल पर बनी सड़क धंस गई थी, जिसको अस्थाई तौर पर फिलहाल मट्ठी डलवा कर चालू किया गया था. एक बार फिर बारिश होने से मिट्टी का कटान हुआ और सड़क धंस गई. फिलहाल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था में लगा है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement