प्रयागराज: गाना सुनने के शौक ने पहुंचाया जेल, रेडियो समझकर सिपाही का वायरलेस सेट चुरा ले गया था ई-रिक्शा चालक

दरअसल, ई-रिक्शा चालक ने गाना सुनने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वो भी पुलिसवाले की नाक के नीचे से. जब सीसीटीवी से इसका खुलासा हुआ तो आरोपी को धर दबोचा गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement
सिपाही का वायरलेस सेट चोरी (सांकेतिक फोटो) सिपाही का वायरलेस सेट चोरी (सांकेतिक फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

संगम नगरी प्रयागराज में गाना सुनने का शौक एक ई-रिक्शा चालक को इतना भारी पड़ गया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल, ई-रिक्शा चालक ने गाना सुनने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वो भी पुलिसवाले की नाक के नीचे से. जब सीसीटीवी से इसका खुलासा हुआ तो आरोपी को धर दबोचा गया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, मामला प्रयागराज जंक्शन पर बने जीआरपी थाने से जुड़ा है जहां 24 मई को सिपाही विपिन कुमार भारती प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह ड्यूटी पर तैनात था. वह एक नंबर प्लेटफार्म पर बनी मजार के पास बने चबूतरे में बैठा था कि तभी उसे झपकी लग गई और वह सो गया. जब वह सो कर उठा तब उसका वायरलेस सेट गायब मिला. ऐसे में उसके होश उड़ गए. 

सिपाही विपिन कुमार ने फौरन इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. जिसपर अधिकारियों ने लापरवाही मानते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया और अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई तो उसमें एक शख्स वायरलेस सेट को ले जाता दिखाई पड़ रहा था. 

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वायरलेस सेट चोरी करने वाला व्यक्ति रामबाबू है, जो ई रिक्शा चलाता है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह वायरलेस सेट को लेकर गांव में घूम रहा था. 

Advertisement

फिलहा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वायरलेस सेट भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में रामबाबू ने बताया कि उसे गाना सुनने का बहुत शौक था. घटना वाले दिन वो सवारी के लिए मजार के पास खड़ा था तभी सोते हुए सिपाही के पास इस वायरलेस सेट को देखा. मौका पाकर उसे रेडियो समझकर गाना सुनने के लिये चुरा लिया. 

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने जीआरपी के सिपाही को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है और आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने अपने जवानों को सख्त संदेश भी दिया है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्हें अपने उपकरणों का विशेष ध्यान भी रखना पड़ेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement