Bareilly: रात में अंगीठी जलाकर सो गए तीन युवक, एक मौत, दो की हालत गंभीर

बरेली के एक रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. जिसमें दम घुटने से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक की मौत दो घायल बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक की मौत दो घायल

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

बरेली के एक रेस्टोरेंट में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तीन कर्मचारी बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. जिसमें एक की दम घुटने से मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक ने बताया कि कुछ कर्मचारी रात में यहीं सो जाते हैं. ठंड की वजह से इन्होंने अंगीठी जलाई और कमरा बंद करके सो गए.  सुबह पता चला कि एक की मौत हो चुकी थी  और दो की हालत गंभीर थी.  
 
अभिषेक ने बताया कि जब सुबह 11 बजे तक रेस्टोरेंट का मेन दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की पर अंदर से किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई.

Advertisement

इसके बाद छत के रास्ते अंदर घुसकर देखा कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और तीनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों संजीव को मृत घोषित कर दिया जबकि कुंवरपाल और सुमित का इलाज रहा है पर इनकी हालत गंभीर है. क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुदीप सरन ने बताया कि कमरे में अंगीठी जालकर सोने से यह घटना हुई. क्योंकि अंगीठी से कार्बन मोनोक्साइड गैस निकली जिसकी वजह से यह घटना हुई. कभी भी हीटर या अंगीठी को बंद कमरे में जालकर नहीं सोना चाहिए.

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए जिसमें एक की मौत हो गई और दो हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई  की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement