उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने तीन वीआईपी चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सफारी कार, बाइक, अवैध तमंचों के साथ लाखों रुपये के चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई है. ये लग्जरी सफारी कार से रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस को इन पर शक न हो, इसलिए कपड़े उतारकर कार में छोड़ देते थे और कच्छा बनियान पहनकर वारदात करते थे. पुलिस भी जिले में हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान थी. इसके बाद सीओ सदर सुमित त्रिपाठी और सफदरगंज पुलिस के थाना इंचार्ज बृजेश वर्मा ने इन चोरों को पकड़ा है.
पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने 13 मई को सफदरगंज के बाबा का पुरवा और 24 मई को औलिया लालपुर के अलावा फतेहपुर, असंद्रा, बड्डूपुर और बदोसराय में चोरी को वारदात को अंजाम दिया. साथ ही ये गैंग सीतापुर और संतकबीर नगर में भी वारदात कर चुका है.
सफारी कार से घूमकर करते थे चोरी
चोरी के रुपयों से ही इस गैंग के बदमाशों ने पुरानी सफारी कार खरीदी. इसके बाद इसी गाड़ी से घूम-घूमकर चोरी करते थे. यही नहीं, ये तीनो चोर इतने शातिर थे कि वारदात से पहले सफारी गाड़ी के अंदर ही कपड़े रख देते थे. इससे पुलिस को लगता था कि वारदात को कच्छा-बनियान गिरोह ने अंजाम दिया है.
48 हजार रुपये, सफारी गाड़ी, तीन तमंचे बरामद- पुलिस
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी. मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
इस गैंग का सरगना पप्पू गौतम और मोनू लोनिया सीतापुर के थानगांव के रहने वाले हैं. साथ ही राम विजय लोनिया मुश्कीनगर गांव का रहने वाला है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 48 हजार रुपये नगद, एक सफारी कार, एक बाइक, तीन तमंचे और लाखों रुपये मूल्य के जेवर बरामद किए हैं.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा