'रामजीलाल सुमन नाक रगड़कर माफी मांगे, नहीं तो...', करणी सेना की चेतावनी, अखिलेश यादव को भी घेरा

करणी सेना राजपूत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने कहा है कि जब तक रामजीलाल सुमन माफी नहीं मांगेंगे तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे. सुमन नाक रगड़कर माफी मांगें. नहीं तो उनका चौतरफा विरोध जारी रहेगा.

Advertisement
करणी सेना के अध्यक्ष वीरू सिंह और सपा सांसद रामजीलाल सुमन करणी सेना के अध्यक्ष वीरू सिंह और सपा सांसद रामजीलाल सुमन

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना हमलावर है. करणी सेना राजपूत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने कहा है कि जब तक रामजीलाल सुमन माफी नहीं मांगेंगे तब तक वो चुप नहीं बैठेंगे. सुमन नाक रगड़कर माफी मांगें. नहीं तो उनका चौतरफा विरोध जारी रहेगा. हमारे पूर्वज और महान लीडर्स को कोई कुछ कहेगा तो हम उसको नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

वहीं, आगरा में सपा सांसद के आवास पर हुए बवाल पर करणी सेना के वीरू सिंह ने कहा कि उस वक्त वहां पर रामजीलाल सुमन के सैकड़ों लोग इकट्ठा थे. सभी इफ़्तारी पर जमा हुए थे, उन्होंने ही पहले हम पर अटैक किया. बाद में पुलिस ने लाठी चलाई. 

बकौल वीरू सिंह- अखिलेश यादव को ऐसे सांसद को पार्टी से निकाल देना चाहिए. क्योंकि, आगरा में सपा के लोगों और सांसद के लोगों ने हमारे ऊपर अटैक किया. वो घरों से पत्थर चला रहे थे. उन्होंने ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की. हमारे दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए हैं. एक लड़के के तो 47 टांके लगे हैं. हम लोग निहत्थे थे, फिर भी डटे रहे. 

इस बीच रामजीलाल सुमन का समर्थन करने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का अखिलेश यादव के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. लखनऊ में अखिलेश के पुतले को जलाने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने विधानसभा के सामने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का पुतला जला दिया. इस दौरान 'राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे भी लगाए गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'आगरा की घटना के साथ लखनऊ का गेस्ट हाउस कांड भी याद करें', सपा सांसद रामजीलाल सुमन मामले में मायावती का अखिलेश पर तंज

सपा पर हमला बोलते हुए वीरू सिंह ने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने 1992 में कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. आगरा पुलिस कह रही थी कि शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर लो, लेकिन उधर से ईंट-पत्थर चलने लगे. सपा सांसद के लोग ईंटें चला रहे थे. उन्हीं लोगों ने तोड़फोड़ की है. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, मेरा खुद का पैर फ्रैक्चर हुआ है. 

वीरू सिंह ने आगे कहा कि अगर अखिलेश यादव दलित के रिप्रेजेंटेटिव हैं तो अपनी जगह दलित को सीएम बना दें. समाजवादी पार्टी से फंडेड लोग वहां पर थे, उन लोगों ने हम पर ईंट पत्थर चलाए हैं. हम लोग शांति से अपनी बात रखने गए थे. आगरा के बगल में राजस्थान बॉर्डर है, वहां पर राणा सांगा जी की स्मृति है, उस जगह पर जाकर सपा सांसद नाक रगड़ें, तब यह आंदोलन बैक होगा, नहीं तो और मजबूती से बढ़ेगा. इतनी मजबूती से बढ़ेगा की इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. 

प्रशासन ने करणी सेना की कोई मदद नहीं की. प्रशासन ने तो मारा है. प्रशासन के ऊपर लाठी-डंडे समाजवादी पार्टी के लोगों ने चलाया. कानून ने अपना काम किया, हम लोगों ने अपना काम किया, सपाइयों ने दंगा किया. अब तो रामजीलाल सुमन को माफी मांगना पड़ेगा. हिंदुस्तान में मायावती से बड़ा दलितों का नेता कोई और नहीं है. गेस्ट हाउस कांड में सपा के लोग ही थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement