अलीगढ़: राम बारात निकालने पर हुआ बवाल, तनाव के बाद बाजार बंद कई थानों की पुलिस तैनात

अलीगढ़ के चंडौस थाना इलाके के कस्बा चंडौस में मस्जिद के सामने से रविवार रात बारात निकाली जा रही थी. उसी पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया फिलहाल पूरे इलाके में शांति बनी हुई है.

Advertisement
राम बारात निकलाने जाने के दौरान दो पक्षों में बवाल मचा राम बारात निकलाने जाने के दौरान दो पक्षों में बवाल मचा

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राम बारात निकलाने जाने के दौरान दो पक्षों में बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि चंडौस थाना इलाके के कस्बा चंडौस में मस्जिद के सामने से रविवार रात बारात निकाली जा रही थी. उसी पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. कहासुनी के दौरान एक शख्स को चोट लग गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. अभी भी पूरे कस्बे में तनाव फैला हुआ है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. 

Advertisement

एसपी सिटी ने बताया कि घायल शख्स की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दूसरे रुट से राम बारात ले जाने पर पुलिस की तरफ से केस दर्ज किया गया है. 5 लोगों को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया. मौके पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

राम बारात निकालने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडौस इलाके में राम बारात के ऊपर हमले की जानकारी मिली थी. तत्काल मौके पर वह खुद और डीएम के साथ पहुंचे. लोगों से बातचीत कर तहरीर ली जा रही है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति मामूली तौर पर चोटिल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Advertisement

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात 

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 84 वर्षों से राम बारात निकाली जा रही है, लेकिन इस बार राम बारात निकालने के दौरान मस्जिद के सामने हमला कर दिया गया. आरोप है कि मस्जिद से कुछ लोग निकले और उन्होंने राम बारात के ऊपर पहले तो पथराव किया और उसके बाद तलवार से हमला कर दिया.

इस एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि चंदौस कस्बे में राम बारात के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया था इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति की तरहरी पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement