दलित नहीं, चोर समझकर भीड़ ने पीटा! अब लगेगा गैंगस्टर-NSA, रायबरेली लिंचिंग पर एसपी ने और क्या बताया

रायबरेली में चोर होने के शक में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिसके बाद कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और NSA लगाने की बात कही है. एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने जातिगत टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

Advertisement
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या का मामला (Photo- Screengrab) रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या का मामला (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • रायबरेली ,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

रायबरेली जिले के ऊंचाहार इलाके में एक दलित व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाएगा. साथ ही, उन्होंने घटना को जातिवादी रंग देने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों को पीड़ित की जाति के बारे में जानकारी नहीं थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलवार को ऊंचाहार के गांव में हरिओम वाल्मीकि (40) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हुई हैं. रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि वीडियो में दिखे अन्य लोगों और उन्हें पनाह देने वालों की भी पहचान की गई है. सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

दरअसल, 2 अक्टूबर की रात ऊंचाहार के जमुनापुर गांव में ग्रामीणों ने हरिओम को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला था. ग्रामीणों के बीच यह अफवाह थी कि एक गिरोह घरों पर डकैती के लिए ड्रोन से निगरानी कर रहा है, जिसमें उन्हें हरिओम के भी शामिल होने का शक था. इसी के चलते उसे घेर लिया गया और बेरहमी से पीटा गया.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसपी ने कहा, "पीड़ित ग्रामीणों के लिए अज्ञात था और इसमें शामिल लोग विभिन्न समुदायों के हैं. पुलिस गलत सूचना फैलाने या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी."

इस घटना के तुरंत बाद हत्या के आरोप में वैभव सिंह, विजय कुमार, सहदेव पासी, विजय मौर्य और सुरेश कुमार मौर्य- 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बीते दिन यानि मंगलवार को चार और लोगों को अरेस्ट किया गया. इस तरह कुल 9 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. 

एसपी ने बताया कि वीडियो साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 10 से 15 और संदिग्धों की पहचान की है और आगे भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है. इन लोगों ने घटना रोकने या पुलिस को सूचना देने का अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया. इन सभी की गिरफ्तारी के बाद आरोप पत्र दायर किया जाएगा. इससे पहले लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. 

पुलिस प्रेसनोट के अनुसार, रायबरेली के थाना ऊंचाहार क्षेत्र में, एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या किए जाने के दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह हत्या जातिगत वजह से नहीं, बल्कि चोर समझने की भूल के कारण हुई है. मामले में अभियोग पंजीकृत है. अब तक, कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 5 लोगों को पहले ही धारा 103 बीएलएनएस (पूर्व की धारा-302 आईपीसी) में जेल भेजा जा चुका था. जिन चार लोगों को 7 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया, उनके नाम हैं- शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी और सुरेश गुप्ता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement