पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जल्द मिलेगा EV चार्जिंग स्टेशन, खुलेंगे होटल और फूड कोर्ट, ये सुविधाएं भी मिलेंगी

उत्तर प्रदेश सरकार पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 12 अत्याधुनिक ई-वे हब विकसित कर रही है. इनमें EV चार्जिंग स्टेशन, होटल, फूड कोर्ट, थीम पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, स्वास्थ्य व शिक्षा केंद्र और सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं होंगी. यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'आधुनिक यूपी' विज़न के तहत EPC मॉडल में पूरी की जाएगी.

Advertisement
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- फाइल फोटो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- फाइल फोटो

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है. जल्द ही इन दोनों एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग स्टेशन, बजट होटल, फूड कोर्ट, थीम पार्क और लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

12 ई-वे हब्स विकसित करने की योजना
सरकार के बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने 12 ई-वे हब्स विकसित करने की डिटेल प्लान तैयार की है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'आधुनिक उत्तर प्रदेश' के विज़न का हिस्सा है, जिसमें राज्य के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाना है.

Advertisement

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 4 ई-वे हब बनाए जाएंगे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुल 4 ई-वे हब बनाए जाएंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 40 हेक्टेयर होगा. बांदा, हमीरपुर और जालौन में ये हब स्थापित होंगे. बांदा और हमीरपुर में एक-एक 10 हेक्टेयर का हब बनेगा, जबकि जालौन में दोनों तरफ 10-10 हेक्टेयर के दो हब होंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 8 ई-वे हब होंगे
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल 8 ई-वे हब बनाए जाएंगे, जिनका कुल क्षेत्रफल 81.89 हेक्टेयर होगा. बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाजीपुर में एक-एक हब और सुल्तानपुर और आजमगढ़ में दोनों तरफ चार हब विकसित किए जाएंगे.

ये सुविधाएं मिलेंगी
प्रत्येक ई-वे हब में पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, EV चार्जिंग पॉइंट, शौचालय, पीने का पानी, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें, बजट होटल, थीम पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, बच्चों के खेल क्षेत्र, हेल्थकेयर सेंटर और शैक्षणिक संस्थानों जैसी सुविधाएं होंगी.

Advertisement

आधुनिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे
सभी ई-वे हब में आधुनिक सीसीटीवी निगरानी सिस्टम भी लगाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे. यह परियोजना EPC मॉडल के तहत पूरी की जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सके.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई: 340.824 किलोमीटर
शुरुआत: लखनऊ (चांद सराय, गोमतीनगर)
अंत: गाजीपुर (हैदरिया गांव, NH-31 से जुड़ाव)
लेन: 6 लेन

इन जिलों से होकर गुजरता है

लखनऊ
बाराबंकी
अमेठी
अयोध्या
सुल्तानपुर
अंबेडकर नगर
आजमगढ़
मऊ
गाजीपुर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement