यूपी: बिना नहाए स्कूल पहुंचे बच्चे तो प्रिंसिपल ने दी सजा, सुबह-सुबह ट्यूबवेल में लगवाई डुबकी, VIDEO

Bareilly School Video: बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने ही इन बच्चों को नहाने के लिए बाध्य किया था. प्रिंसिपल का कहना था कि अगर बिना नहाए-धोए स्कूल आए तो इसी तरह से नहलाया जाएगा. खुद प्रिंसिपल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

Advertisement
बरेली: ठंड के मौसम में स्कूल में नहाते बच्चे बरेली: ठंड के मौसम में स्कूल में नहाते बच्चे

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

यूपी के बरेली से एक अजब तस्वीर सामने आई, जहां ठंड के मौसम में सुबह-सुबह स्कूल के अंदर मासूम छात्र नहाते दिखे. करीब आधा दर्जन बच्चे ट्यूबवेल की टंकी में डुबकी लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने ही इन बच्चों को नहाने के लिए बाध्य किया था. प्रिंसिपल का कहना था कि अगर बिना नहाए-धोए स्कूल आए तो इसी तरह से नहलाया जाएगा. खुद प्रिंसिपल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

प्रिंसिपल को नोटिस जारी 

पूरा मामला छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का है, जहां प्रिंसिपल ने ट्यूबवेल (सबमर्सिबल) चालू कर सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों से पानी की टंकी में डुबकी लगवाई. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर इस तरह बिना नहाए-धोए आए तो स्कूल में ही नहलाया जाएगा. खुद प्रिंसिपल ने ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद तमाम लोगों ने कमेंट कर उसकी इस हरकत की आलोचना की. 

बाद में मामला शिक्षा विभाग के अधिकारी तक पहुंच गया. जिस पर उन्होंने जांच कमेटी बना दी है और नोटिस जारी करके प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा है. इस घटना को लेकर छात्रों के पैरेंट्स भी नाखुश हैं. 

प्रिंसिपल ने क्या कहा? 

आरोपी प्रिंसिपल का नाम डॉ. रणविजय सिंह है. रणविजय का कहना है कि कई दिनों से बच्चे शिकायत कर रहे थे कि क्लास में कुछ छात्र बिना नहाए आते हैं. जिसकी वजह से क्लास में बदबू आती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जब प्रेयर के बाद बच्चों से पूछा गया कि वह नहा कर आए हैं या नहीं तो कुछ बच्चों ने इनकार कर दिया. 

Advertisement

जिसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल में लगे सबमर्सिबल को चालू कर दिया और ताजे पानी से बच्चों को नहाने के लिए कहा. जिसपर एक-एक करके 6 बच्चों ने पानी की टंकी में स्नान किया और फिर कपड़े बदलकर अपनी क्लास पहुंचे. 

अनुशासन का पाठ पढ़ाना था: प्रिंसिपल

प्रिंसिपल रणविजय सिंह के मुताबिक, उनका उद्देश्य किसी भी तरह से बच्चों को परेशान करना नहीं था. उन्होंने अनुशासन व नियमों का पाठ पढ़ने के लिए यह तरीका निकाला. क्योंकि कई बार बच्चे बात नहीं मानते हैं. बार-बार समझाने के बावजूद वो बिना नहाए-धोए स्कूल आ रहे थे. हालांकि, उन्हें ताजे पानी से नहलाया गया था. मौसम साफ है. ज्यादा ठंड नहीं है. बच्चे स्वच्छ होंगे तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे अपनी मर्जी से नहाए थे. कपड़े चेंज कर उनको चाय भी पिलाई गई. 

जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी ने कही ये बात 

इस पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि यह घटना छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज (अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय) की है, जो फरीदपुर में स्थित है. उन्होंने कहा- कल मेरे संज्ञान में एक वीडियो आया था, जिसमें प्रिंसिपल ने बच्चों को स्कूल में नहलाया था, जो कि गलत बात है. क्योंकि मौसम सर्दी का है. किसी भी शिकायत पर प्रिंसिपल को पहले बच्चों के अभिभावक से बात करनी चाहिए थी.  

Advertisement

ऐसा कोई विभागीय नियम नहीं है कि बच्चों को सीधा स्कूल में नहला देंगे. उनके प्रबंधक के विरुद्ध लिखा-पढ़ी कर रहा हूं. जो कार्रवाई होगी नियम अनुसार की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement