'ठुकरा कर मेरा प्यार....' अफसर पत्नी को पढ़ाई से टक्कर की तैयारी, हर एग्जाम दे रहे आलोक मौर्य

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं. कानपुर में आलोक मौर्य को UPPSC RO/ARO परीक्षा देते देखा गया. उनका संघर्ष अब आत्मसम्मान की नई कहानी बन रहा है. हालांकि दोनों अब मीडिया से दूर रहकर अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
हर सरकारी एग्जाम दे रहे एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या (Photo:  ITG) हर सरकारी एग्जाम दे रहे एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या (Photo: ITG)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

कभी चर्चाओं में रहे SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है एक नई शुरुआत और खुद को साबित करने की जिद. यूपी की बहुचर्चित ज्योति मौर्य-आलोक मौर्य विवाद को लेकर जहां एक समय हर मीडिया चैनल पर चर्चाएं हो रही थीं, वहीं अब दोनों ने खुद को मीडिया से पूरी तरह दूर कर लिया है. लेकिन रविवार को आलोक मौर्य को कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर UPPSC RO/ARO की परीक्षा में शामिल होते देखा गया.

Advertisement

आलोक मौर्य की एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई, जब वे परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे थे. बिना किसी बयान के, शांत अंदाज में वे वहां से निकले लेकिन उनकी हाजिरी ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

संघर्ष और आत्मसम्मान की लड़ाई

गौरतलब है कि एक समय एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का निजी विवाद सार्वजनिक मंचों तक पहुंचा था. दोनों के रिश्ते की दरार और फिर गुजारा भत्ता को लेकर कानूनी लड़ाई काफी चर्चा में रही. उस वक्त आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और केरियर के लिए सबकुछ किया, लेकिन बाद में उन्हें धोखा मिला. अब आलोक मौर्य लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ रहे हैं चाहे वह PCS हो, RO/ARO हो या अन्य सिविल सर्विसेज. माना जा रहा है कि यह उनके आत्मसम्मान और संघर्ष की एक नई शुरुआत है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल है ये डायलॉग

आलोक मौर्य के बारे में सोशल मीडिया पर एक लाइन तेजी से वायरल हो रही है- 'ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी.'यह महज एक डायलॉग नहीं, बल्कि आलोक मौर्य की जिद और मेहनत की एक झलक बन गया है.

ज्योति मौर्य बनाम आलोक मौर्य एक फ्लैशबैक

ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में SDM के पद पर हैं और एक मजबूत प्रशासनिक अधिकारी मानी जाती हैं. वहीं आलोक मौर्य पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं . और उनका दावा था कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और तैयारी में योगदान दिया है. बाद में दोनों के बीच मतभेद बढ़े और मामला तलाक व गुजारा भत्ता तक पहुंच गया.

अब क्या है तस्वीर ?

फिलहाल दोनों एक-दूसरे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर रहे. लेकिन आलोक मौर्य का हर परीक्षा में शामिल होना एक संकेत है कि वे अब खुद को फिर से स्थापित करने के मिशन पर हैं. ज्योति मौर्य की कहानी जहां एक सफल महिला अफसर की है, वहीं आलोक मौर्य की कहानी अब एक ऐसे शख्स की बन रही है जो मुश्किलों के बाद भी हार नहीं मानता. आने वाले समय में कौन कहां खड़ा होता है, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन एक बात तय है ये कहानी अब सिर्फ तलाक और विवाद की नहीं, बल्कि संघर्ष और आत्मसम्मान की भी बन चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement