UP: सोनभद्र-सहारनपुर में एनकाउंटर, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और सहारनपुर में पुलिस ने रविवार को दो वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सोनभद्र में गोलीकांड के आरोपी अमित यादव उर्फ प्रिंस को पकड़ लिया गया, जबकि सहारनपुर में गौकशी के आरोपी नसीम को दबोचा गया. दोनों अपराधी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए और अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की है.

Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश (File Photo: ITG) पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • सोनभद्र,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST


उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनभद्र जिले में जहां एक शातिर अपराधी को गोलीकांड के मामले में पकड़ा गया, वहीं सहारनपुर जिले में गौकशी के आरोपी को दबोचा गया. दोनों ही अपराधी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोनभद्र पुलिस ने बताया कि सुबह हिनौता रोड पर सर्किल ऑफिसर रंधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी टीम ने एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया. 

Advertisement

सोनभद्र में इनामी अमित यादव गिरफ्तार
 

आरोपी की पहचान अमित यादव उर्फ प्रिंस के रूप में हुई, जो 25,000 रुपये का इनामी अपराधी था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रुकने के बजाय गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अमित घायल हो गया. 

उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की. अमित पर 3 जुलाई को हुए गोलीकांड का आरोप था. वहीं सहारनपुर में शनिवार देर रात जनकपुरी पुलिस को एक खाली प्लॉट के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. 

सहारनपुर में गौकशी आरोपी नसीम घायल
 

पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने गोली चला दी. जवाबी फायरिंग में आरोपी नसीम के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. नसीम सहारनपुर के छाजपुरा गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ गौकशी का मामला दर्ज था. पुलिस का कहना है कि नसीम के खिलाफ चार अन्य आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement