Jhansi : चलती स्कूटी में दिखा जहरीला करैत सांप, चालक ने भागकर बचाई जान, वीडियो

झांसी के बबीना कस्बे में एक स्कूटी के नीचे जहरीला करैत सांप छिपा मिला. जैसे ही राहगीर ने चालक को बताया, वह स्कूटी छोड़कर जान बचाकर भागा. पुलिस और लोगों की मदद से सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया. करैत को साइलेंट किलर कहा जाता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब लोग स्कूटी चेक कर सावधानी बरत रहे हैं.

Advertisement
स्कूटी से निकला जहरीला सांप स्कूटी से निकला जहरीला सांप

अजय झा

  • झांसी ,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती स्कूटी में जहरीला सांप निकल आया. यह घटना मुख्य बाजार के पास की है जहां पंजाबी कॉलोनी निवासी पाले सरदार अपनी नीली रंग की स्कूटी से कहीं जा रहे थे.

रास्ते में एक राहगीर ने स्कूटी के नीचे की तरफ सांप देख लिया और तुरंत पाले सरदार को इसकी जानकारी दी. यह सुनते ही चालक घबरा गया और स्कूटी को सड़क किनारे छोड़कर भाग खड़ा हुआ. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. बबीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी का निचला हिस्सा खोलकर सांप को बाहर निकाला गया.

Advertisement

चलती स्कूटी से निकला जहरीला सांप 

जानकारों के अनुसार, यह कोई साधारण सांप नहीं बल्कि बेहद जहरीली प्रजाति का करैत सांप था, जिसे 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है. यह सांप बारिश के मौसम में अक्सर अपने बिलों से बाहर निकलते हैं और छिपने के लिए किसी भी जगह में घुस जाते हैं. इस बार उसने स्कूटी को अपना ठिकाना बना लिया था.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

गनीमत रही कि समय रहते सांप को देख लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब आसपास के लोग अपनी स्कूटी और बाइक को लेकर सतर्क हो गए हैं और रोज वाहन चलाने से पहले चेक करने लगे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement