नोएडा से एक डॉग बाइट का मामला सामने आया है. जहां एक पिटबुल डॉग ने 8 साल के मासूम पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 115 में रहने वाली संतोष ने सोरखा गांव में रहने वाले एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 14 मई को लगभग शाम के 7 बजे उनका 8 वर्षीय बेटा शिवम अपनी मामी के घर पर गया था. जो सोरखा गांव में किराए के मकान में रहती है. मकान मालिक मूलचंद के बेटे अभिषेक ने एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है. उस कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला कर 5 जगह से काट लिया.
पिटबुल डॉग ने 8 साल के लड़के पर किया हमला
बेटे के इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बच्चे को पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने सोरखा गांव में काटा. महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार किया
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुत्ते के मालिक के पास पिटबुल प्रजाति रखने के संबंध में प्रमाण पत्र नहीं है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें, हाल ही में नोएडा सेक्टर 107 स्थित लोटस सोसाइटी में एक लड़की पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. बच्ची लिफ्ट के अंदर थी. जिस समय उसपर ये हमला हुआ.
भूपेन्द्र चौधरी