UP: फिजियोथैरेपी कराने गई युवती से डॉक्टर ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पटककर दी धमकी

कौशाम्बी में फिजियोथैरेपी कराने गई युवती ने क्लीनिक संचालक पर छेड़खानी और जबरदस्ती की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी डॉक्टर फरार है.

Advertisement
डॉक्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप (Photo:  Akhilesh Kumar/ITG) डॉक्टर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप (Photo: Akhilesh Kumar/ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

कौशाम्बी जिले में फिजियोथैरेपी कराने गई युवती ने क्लीनिक संचालक पर छेड़खानी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वह मंझनपुर क्षेत्र स्थित हीलिंग हेल्थ फिजियोथैरेपी क्लीनिक में अपने हाथ का इलाज कराने गई थी. आरोप है कि इलाज के दौरान क्लीनिक संचालक डॉ. सौरभ गुप्ता ने उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और उसके शरीर के कई हिस्सों को गलत तरीके से छूने लगा.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी टच किया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया. युवती के चिल्लाने पर उसने उसकी पिटाई कर दी और धमकी देते हुए कहा कि शिकायत करने पर वह उसे घर से उठवा ले जाएगा और जान से मार देगा.

इलाज के नाम पर युवती से छेड़छाड़ा

घबराई हुई युवती सीधे मंझनपुर कोतवाली पहुंची और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए तत्काल SC/ST एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज

घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. एडीशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि युवती ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement