IAF का एयर शो: 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा, राफेल की दहाड़ से गूंजेगा आसमान

प्रयागराज में 8 अक्टूबर को होने वाला एयर शो बेहद खास होगा. क्योंकि राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे. एयर मार्शल कपूर ने बताया कि इस वर्ष वायुसेना अपनी स्थापना के 91वें वर्ष पूरी कर रही है. इसलिए संगम क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एयर शो आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
IAF का एयर शो में दिखेगी भारत के फाइटर जेट की ताकत IAF का एयर शो में दिखेगी भारत के फाइटर जेट की ताकत

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

प्रयागराज में 8 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संगम को संवारने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. शो के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सेना की तरफ से तीन से आठ अक्तूबर तक संगम और आसपास के इलाके में किसी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है.

एयर शो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को साइकिल रैली लेकर संगम पहुंचे एयर मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि यह एयर शो अद्भुत होगा, क्योंकि इसमें राफेल समेत 100 से अधिक विमान अपनी ताकत दिखाएंगे.

Advertisement

100 से ज्यादा विमान अपनी ताकत दिखाएंगे

एयर मार्शल कपूर ने बताया कि इस वर्ष वायुसेना अपनी स्थापना के 91वें वर्ष पूरी कर रही है. इसलिए संगम क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एयर शो आयोजित किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''पहले एयर शो हिंडन (गाजियाबाद) में होता था, जहां दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग ही इसे देख पाते थे. लेकिन इस बार हमने इसे प्रयागराज में आयोजित करने की योजना बनाई. संगम क्षेत्र काफी विशाल होने से यहां बहुत बड़ी तादाद में लोग एयर शो का आनंद उठा सकेंगे.''

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रयागराज एयर शो के लिए परफेक्ट जगह है. क्योंकि नदी के किनारे बड़ा मैदान है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग एयर शो देख सकते हैं. एयर शो में लड़ाकू विमान हर दिशा में उड़ान भरेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें सूर्य किरण और सारंग विमान संगम के ऊपर करीब दो-तीन किलोमीटर के दायरे में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

एयर शो आठ अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा

वायुसेना ने इस एयर शो के लिए किला घाट के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और जिला प्रशासन द्वारा संगम क्षेत्र में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यह एयर शो आठ अक्टूबर को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement