'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...', वाराणसी के CMS ने नर्सों संग अस्पताल में लगाए ठुमके, VIDEO वायरल

Varanasi News: वायरल वीडियो में CMS नर्सों के संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में स्त्री-2 मूवी का 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...' सॉन्ग चल रहा है.

Advertisement
वाराणसी: अस्पताल में पार्टी एन्जॉय करता स्टाफ वाराणसी: अस्पताल में पार्टी एन्जॉय करता स्टाफ

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

वाराणसी के एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें CMS नर्सों के संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में स्त्री-2 मूवी का 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...' सॉन्ग चल रहा है. फिलहाल, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. कोई अस्पताल परिसर में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर सवाल उठा रहा है तो कोई मरीजों/तीमारदारों पर ध्यान देने की नसीहत दे रहा है. मामले का यूपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पूरा मामला वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है, जहां बीते दिनों कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीएमएस और स्टाफ नर्स नाच-गाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक गाने बदलते गए और पार्टी चलती रही. अस्पताल कर्मी 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे गानों पर थिरकते दिखे. 

कुछ नर्सों ने ड्रेस पहन रखी है और गले में पहचान पत्र भी डाल रखा है. तेज आवाज में अस्पताल के कमरे में जमकर हिंदी और भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह सब कुछ एक नर्स की प्रमोशन पार्टी के दौरान हुआ. जिसमें सीएमएस से लेकर अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे. 

प्रमोशन पार्टी में थिरके अस्पताल कर्मी 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में चार स्टाफ नर्स का प्रमोशन दीपावली से कुछ दिन पहले हुआ था, जिसकी खुशी में अस्पताल में ही पार्टी रखी गई थी.  इस दौरान सेमिनार हॉल में म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज में जमकर ठुमके लगाए गए. इस पार्टी में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह, एमएस डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह सहित और डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी रही. 

वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने कहा कि जिन अस्पतालों के आसपास से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए हॉर्न तक बजाने पर सख्त पाबंदी रहती है, ऐसे में अस्पताल के भीतर कर्मचारी अगर म्यूजिक सिस्टम पर तेज फिल्मी गानों पर ठुमके लगाएंगे तो यह बात किसको नहीं नागवार गुजरेगी? 

ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया

वहीं, इस घटना पर डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये गए हैं. अस्पताल आरोग्यता का मंदिर है, इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए, इसकी गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त एक्शन होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement