Noida: वीआईपी नंबर प्लेट के लिए नीलामी में चुकाई इतनी बड़ी कीमत, जितने में आ जाएगी शानदार कार

यूपी के नोएडा में हर साल गाड़ियों के वीआईपी नंबर प्लेट के लिए बोली लगाई जाती है. इसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर खास नंबर हासिल कर लेते हैं. अधिकारियों का कहना है कि हर सीरीज में वीआईपी नंबरों के लिए बोली लगती है. नोएडा के लोग अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए वीआईपी नंबरों के लिए इतने रुपये खर्च कर देते हैं, जितने में एक शानदार कार आ सकती है.

Advertisement
नंबर प्लेट के लिए लगी लाखों की बोली. (Representational image) नंबर प्लेट के लिए लगी लाखों की बोली. (Representational image)

मनीष चौरसिया

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

Noida News: नंबर चाहे गाड़ी का हो या फिर मोबाइल का... उसके लिए लोगों की दीवानगी बनी रहती है. हर कोई चाहता है कि उसका मोबाइल नंबर खासकर गाड़ी का नंबर VIP होना चाहिए. नंबर के जरिए लोग अपनी-अपनी सोसाइटी में जलवा भी दिखाना चाहते हैं. जलवा बरकरार रखने की कवायद नोएडा में इतनी बढ़ गई है कि यहां गाड़ी के एक नंबर के लिए लगभग 10 लाख रुपये तक की बोली लगा दी गई. इतने पैसों में एक नई कार आ सकती है.

Advertisement

नोएडा के ARTO डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि गाड़ियों के नंबर (VIP Number Plate) अलॉटमेंट के लिए बिडिंग यानी कि बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस दौरान बिडिंग में 0001 नंबर के लिए जमकर बोली लगाई गई. आखिर में 0001 नंबर 957000 रुपये में बिक गया. इसी तरह 0007 के लिए 6 लाख 35 हजार 500 रुपये की फाइनल बोली लगाई गई. एआरटीओ ने बताया कि बिडिंग में 24 नंबरों पर बोली लगाई गई.

जिन नंबरों के लिए बोली लगाई गई, उनमें ये नंबर शामिल हैं.

0002- 1 लाख 1500 रुपये
0009- 1 लाख 1 हजार रुपये
7000- 1 लाख 83 हजार रुपये में बिका है.

हर साल वीआईपी नंबरों की बिडिंग से आता है करोड़ों का राजस्व

कुल 24 नंबर में चार नंबर एक लाख रुपये से ज्यादा में बिके हैं, जबकि पांच नंबरों के लिए 50 हजार से ज्यादा की बोली लगी है. एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा बताते हैं कि हर साल वीआईपी नंबर की बिडिंग से हमें करोड़ों रुपये का राजस्व मिलता है. पिछले साल भी वीआईपी नंबर की बिडिंग से 1 करोड़ 24 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था.

Advertisement

इन नंबरों की हर सीरीज में लगाई जाती है बोली

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में 351 ऐसे नंबर हैं, जिनकी हर सीरीज में बोली लगाई जाती है. 0001 से लेकर 0009 और डबल डिजिट के नंबर (VIP Number Plate) सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं. वैसे भी एनसीआर के लोग अपने रुतबे का बेहद ख्याल रखते हैं और इसके लिए वो पैसे को पानी की तरह बहाने से भी संकोच नहीं करते हैं. हालांकि सरकार और अधिकारी दोनों इससे मिलने वाली रकम से खुश दिखाई पड़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement