नोएडा में अमेजॉन का सामान लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से 3 घायल

नोएडा में अमेजॉन लेकर जा रहे थ्री व्हीलर का सामान लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. तीन बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चौथा बदमाश भागने में कामयाब हो गया, जिसके पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं.

Advertisement
अमेजॉन का सामान लूटने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ अमेजॉन का सामान लूटने वाले तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

नोएडा में अमेजॉन का सामान लेकर जा रहे थ्री व्हीलर को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी है. पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि घायल बदमाशों ने अमेजॉन वेयरहाउस सूरजपुर से टेम्पो में डिलीवरी के लिए सामान को लेकर जा रहे ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों की सूरजपुर और ईकोटेक-3 पुलिस के ज्वाइंट टीम के साथ मुठभेड़ हुई है.  

अमेजॉन का सामान लूटने वालों से पुलिस की मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड से अमेजॉन के सामान की डिलीवरी के लिए जा रहे टेम्पो के ड्राइवर के साथ मारपीट कर कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद सेंट्रल नोएडा की दो थाने इकोटेक-3 और सूरजपुर पुलिस की टीम बदमाशों को ट्रेस करने में लगी हुई थी. देर रात संयुक्त ऑपरेशन में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथा बदमाश फरार हो गया. बदमाशों की पहचान सचिन उर्फ बिट्टू, राहुल और सनी के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.  

Advertisement

पुलिस ने इस बारे में क्या बताया?

एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि इन बदमाशों ने टेम्पो में ले जाए जा रहे अमेजॉन की डिलीवरी संबंधित सामान को 130 मीटर रोड पर कंपनी के सामने सर्विस रोड पर ड्राइवर को मारपीट कर लूट लिया था. इस संबंध में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था और बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. एडीसीपी ने बताया कि माल को लूटने के बाद बदमाशों ने ट्रक और माल को घटनास्थल से कुछ ही दूर पर वेटलैंड बफर जोन के पास झाड़ियां में छिपाकर दिया था. रात को जब चारों बदमाश सामान लेकर ठिकाने लगाने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है, इन बदमाशों के कब्जे से लुटा हुआ टेम्पो और पूरा सामान बरामद कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement