लखनऊ में पेंशन विवाद ने लिया खौफनाक रूप, चाचा की भतीजे और उसके बेटे ने की हत्या

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में सरकारी पेंशन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. 45 वर्षीय वीरेंद्र यादव को उनके भतीजे और भतीजे के बेटे ने देसी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है और जांच जारी है.

Advertisement
गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन.(Photo: Santosh sharma/ITG) गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन.(Photo: Santosh sharma/ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में सरकारी पेंशन को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. 45 वर्षीय चाचा वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना टांड़खेड़ा गांव में हुई, जहां आरोपी भतीजे ने अपने बेटे के साथ मिलकर चाचा पर देसी तमंचे से गोली चला दी. मौके पर ही वीरेंद्र यादव की मौत हो गई.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद दुबग्गा थाना प्रभारी और एसपी काकोरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया है. अभी तक आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. मृतक मूल रूप से मानक नगर के रहने वाले थे, लेकिन ननिहाल में रहते थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस में बड़ा भ्रष्टाचार! इंस्पेक्टर और 4 दारोगाओं पर निर्दोषों को फंसाने का गंभीर आरोप, FIR दर्ज

मामले की संवेदनशीलता

पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण सरकारी पेंशन को लेकर परिवार में विवाद था. पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. इलाके में इस वारदात से तनाव का माहौल है और पुलिस सतर्क है.

इस खौफनाक हत्या से स्थानीय लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से शांत रहने की अपील की है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement