नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को WhatsApp पर जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. पार्टी कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह धमकी पार्टी के हेल्पलाइन नंबर पर भेजी गई, जिसमें 10 दिनों में हत्या की चेतावनी दी गई है.

Advertisement
चंद्रशेखर आजाद-फाइल फोटो चंद्रशेखर आजाद-फाइल फोटो

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को व्हाट्सऐप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में पार्टी कार्यकर्ता शेख परवेज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी
पुलिस के मुताबिक, यह धमकी पार्टी के हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर भेजी गई थी. धमकी भरे संदेश में लिखा गया था कि चंद्रशेखर आजाद को 10 दिनों के भीतर मार दिया जाएगा. धमकी के बाद शिकायत करने पर नगीना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.

Advertisement

नगीना थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने जानकारी दी कि पार्टी के कार्यकर्ता और मुस्लिम भाईचारा समिति के ज़िला संयोजक शेख परवेज ने लिखित शिकायत दी थी. इस शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.

चंद्रशेखर की पार्टी अलर्ट पर
पार्टी के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद लगातार दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. लेकिन इस बार की धमकी बेहद गंभीर मानी जा रही है क्योंकि इसमें हत्या की सीधी चेतावनी दी गई है.

फोन नंबर की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि संदेश भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. फोन नंबर की जांच कर उसे ट्रेस किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज़ से चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया गया है. गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नगीना सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement