मुजफ्फरनगर: सरेराह खींचा महिला का बुर्का, गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते हुए चलते दिखे आरोपी VIDEO

मुजफ्फरनगर एक महिला फाइनेंस कंपनी में किस्त वसूली का काम करती है. महिला ने अपनी बेटी को कंपनी में काम करने वाले युवक के साथ सुजड़ू गांव भेजा. दोनों एक बाइक पर वसूली के लिए निकले थे. जब वे खालापार मोहल्ले में पहुंचे तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया. पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी वजह के उनके साथ गाली-गलौज की, जातिगत और धार्मिक टिप्पणी की और हाथापाई भी की.

Advertisement
मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने युवती के साथ कुछ युवक के सरेराह बदसलूकी और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग तो महिला का बुर्का खींच रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर  लिया. इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें सभी आरोपी लगड़ाते हुए चलते दिख रहे हैं. सभी आरोपी सलाखों के पीछे चले गए हैं.  

Advertisement

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक खालापार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत है और किस्त वसूली का काम करती है. मंगलवार, 12 अप्रैल को महिला ने अपनी बेटी को कंपनी में काम करने वाले युवक सचिन के साथ सुजड़ू गांव भेजा था. दोनों एक बाइक पर सवार होकर वसूली के लिए निकले थे. जब वे खालापार मोहल्ले की दर्जी वाली गली से गुजर रहे थे, तभी अचानक कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. पीड़िता का आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी वजह के उनके साथ गाली-गलौज की, जातिगत और धार्मिक टिप्पणी की, और हाथापाई भी की. इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिले में हड़कंप मच गया.

Advertisement

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक-युवती को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. वहां युवती ने लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच की और वीडियो फुटेज की मदद से 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement