मुजफ्फरनगर से लापता शोएब का 12 दिनों बाद मिला शव, कार शामली से बरामद

मुज़फ्फरनगर से लापता कार चालक शोएब का क्षति-विक्षत शव सहारनपुर में बरामद हुआ है, जबकि उसकी कार 70 किलोमीटर दूर शामली जिले में मिली. सात अक्टूबर को बुकिंग पर देवबंद गए शोएब के अचानक गायब होने के बाद से परिवार परेशान था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
कार चालक का मिला शव (Photo: AI-generated) कार चालक का मिला शव (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से लापता हुए 22 साल के कार चालक शोएब का शव करीब बारह दिन बाद सहारनपुर में मिला है. उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में बिहारगढ़ क्षेत्र में बरामद हुआ, जबकि उसकी कार तीन दिन पहले शामली जिले से मिली थी. इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

देवबंद से हुआ था लापता

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के खुद्दा गांव का रहने वाला था. वह सात अक्टूबर को अपनी कार लेकर बुकिंग पर देवबंद गया था. इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था और परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे थे. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.

12 दिनों बाद मिली लाश

सर्किल ऑफिसर (सीओ) रवि शंकर ने बताया कि सहारनपुर के बिहारगढ़ इलाके में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान शव की पहचान शोएब के रूप में की गई. शव की हालत देखकर स्पष्ट है कि युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है.

सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों की पुष्टि की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिवार ने आशंका जताई है कि शोएब को झांसे में लेकर उसकी कार हड़पने की साजिश रची गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि शोएब मेहनती और सीधा-सादा युवक था जो स्थानीय स्तर पर टैक्सी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था.

पुलिस टीम ने तीन जिलों  मुज़फ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में समन्वय स्थापित कर जांच को आगे बढ़ाया है. यह मामला अब हत्या और लूट के एंगल से भी देखा जा रहा है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement