राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

भगवान श्री राम के जन्म स्थान से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले अनीस मोहम्मद पांच पीढ़ियों से गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं. बेगमपुरा इलाके में अपने चार भाइयों के साथ रह रहे अनीस मोहम्मद की बगिया के फूलों से ही दशरथ महल से लेकर अयोध्या के तमाम मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना हो रही है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

संतोष शर्मा

  • अयोध्या,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. जहां एक ओर सनातन धर्म के करोड़ों अनुयायी भगवान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के मुसलमान भी भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम मंदिर का इंतजार करने वाले यह मुसलमान लगातार काम भी कर रहे हैं. कोई अयोध्या के मंदिर तक फूल पहुंच रहा है, तो कोई अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खड़ाऊं बना रहा है.

Advertisement

भगवान श्री राम के जन्म स्थान से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले अनीस मोहम्मद पांच पीढ़ियों से गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं. बेगमपुरा इलाके में अपने चार भाइयों के साथ रह रहे अनीस मोहम्मद की बगिया के फूलों से ही दशरथ महल से लेकर अयोध्या के तमाम मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना हो रही है.

लॉकडाउन में भी भेजे फूल

अयोध्या में जब से वह और उनके पूर्वज आए हैं, उनको कभी कोई परेशानी नहीं हुई. जब पूरी दुनिया में कोरोना फैला और लॉकडाउन में बाहर से फूल नहीं आ पा रहे थे, तब प्रभु श्री राम के लिए फूल पहुंचने वाला मुन्ना माली भी उनके ही फूल ले जाता था.

'श्रद्धालु आएंगे तो आमदनी भी बढ़ेगी'

ऐसे में राम मंदिर बनने पर उन्होंने कहा कि अब भगवान का मंदिर बन रहा है. तो उम्मीद है कि फूलों की डिमांड भी बढ़ेगी. श्रद्धालु आएंगे तो हमारी आमदनी भी बढ़ेगी.

Advertisement

22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा समारोह

आपको बताते चलें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जारी हैं. समारोह के लिए साधु-संतों समेत वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है. इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस मौके पर रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना चाहते हैं. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज हस्तियों के शामिल होने के कारण यहां प्रोटोकॉल लागू होगा. इस दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement