प्रेमी ने चुनाव लड़वाया, जादू टोना का डर दिखाया, महीनों करता रहा शारीरिक शोषण, फिर हुआ खूनी खेल

शामली से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका ने शारीरिक शोषण का बदला लेने के लिए अपने भाई और जीजा की मदद से प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए प्रेमिका सोनिया उसके भाई विनोद और जीजा धर्मवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. जहां प्रेमिका को प्रेमी ने सभासद का चुनाव लड़वाया. प्रेमिका का आरोप है कि इस दौरान प्रेमी ने उसका शारीरिक शोषण किया. प्रेमिका ने छह साल पहले हुई इस घटना का बदला लेने के लिए खास प्लान तैयार किया. उसने अपने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को शराब और धतूरा पिलाकर खेत में ले जाकर गला रेत दिया.

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए प्रेमिका सोनिया उसके भाई विनोद और जीजा धर्मवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना झिंझाना पुलिस ने ग्राम पिण्डौरा के जंगल में हुई युवक की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है.

युवक की हत्या के आरोप में तीन प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

बता दें, 14 अक्टूबर को थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिण्डौरा के जंगल में अज्ञात शख्स का शव मिला था. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कैराना और थाना प्रभारी झिंझाना मौके पर पहुंचे थे. शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था.

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस टीम की मदद मिली तो कुछ सुराग मिले. इनके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. 

Advertisement

प्रेमी ने प्रेमिका का शारीरिक शोषण किया और करवाया

महिला ने बताया कि मृतक ऋषिपाल गांव का ही रहने वाला था. उसने करीब 6 साल पहले उसे सभासद का चुनाव लड़वाया था, लेकिन वह हार गई थी. चुनाव के दौरान ही मृतक ऋषिपाल उसका शारीरिक शोषण करने लगा और जादू टोना का भय दिखाकर अन्य लोगों से भी उसका शोषण करवाया. इस सबसे क्षुब्ध होकर उसने 12 अक्टूबर को अपने भाई विनोद और जीजा धर्मवीर को बुलाकर पूरी बात बताई.

शारीरिक शोषण का बदला लेने के लिए की गई थी हत्या

बुधवार को थाना झिंझाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सोनिया ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर को वह, उसका भाई विनोद और जीजा धर्मवीर मोटरसाइकिल से ऋषिपाल के घर पहुंचे. सोनिया अपने साथ शराब की बोतल और धतूरा लेकर गई थी. ऋषिपाल को धतूरा मिली शराब पिलाई और वह बेहोश हो गया तो विनोद और धर्मवीर उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम पिंडौरा के जंगल ले गए जहां चाकू से उसका गला काट दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement