चिल्लाती रही पत्नी...मेरे पति को किसी ने मार डाला, जांच में वही निकली कातिल

यूपी के बाराबंकी में एक महिला ने बांके से काटकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने खुद को बचाने के लिए पुलिस गुमराह करने का प्रयास किया. उसके कपड़ों पर खून के निशान थे. शक के आधार उसे हिरासत में लिया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement
महिला ने किया पति का मर्डर महिला ने किया पति का मर्डर

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पत्नी ने पति की बांके से काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या का राज छुपाने के लिए महिला घर से बाहर निकली और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि कुछ लोग मेरे पति को मारकर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को बयान दर्ज किए. 

Advertisement

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब वो बाहर से लौटी तो उसका पति खून से लथपथ नीचे पड़ा था. कोई उसकी हत्या कर भाग गया. लेकिन महिला के कपड़ों पर खून के छींटे थे. शक के आधार पर पुलिस महिला को हिरासत में ले लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई. जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदि था. रोज उसके साथ मारपीट करता रहा था. शनिवार रात हम दोनों के बीच विवाद हुआ और मैंने उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था.  हत्या के बाद राधा चिल्लाने लगी की किसी ने मेरे पति को मार दिया  और भाग गया. रात में मृतक विनय के घर आए पत्नी के जीजा, चचेरा भाई सहित अन्य लोगों ने पहले शराब पी और  खाना खाया था. इसके बाद सभी मेहमान अपने घर चले गए.  लेकिन विनय और राधा की कहासुनी होने लगी. जिसके बाद यह वारदात हो गई.  वारदात के समय मृतक का छह वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्री भी घर पर मौजूद थे. 

Advertisement

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भाई विजय की तरफ से हत्या का मुकदमा लिखा गया है.  सबसे छोटे भाई व अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है. पत्नी ने हत्या की है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement