UP: मुख्तार अंसारी पर एक्शन जारी, मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लॉट कुर्क

UP News: शनिवार को गाजीपुर पुलिस फिर लखनऊ पहुंची और मुख्तार की मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट और बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लॉट कुर्क किया गया.

Advertisement
मुख्तार अंसारी. (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी. (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों की संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ के डाली बाग इलाके स्थित मुख्तार की मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लॉट को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर दिया है.

बीते 23 अक्टूबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके के डालीबाग स्थित मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज कोठी को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया था.

Advertisement

अब शनिवार को गाजीपुर पुलिस फिर लखनऊ पहुंची और मुख्तार की मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट और बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लॉट कुर्क किया गया. 

बता दें कि मुख्तार अंसारी के बहनोई और फहमीदा अंसारी के पति एजाज उर्फ एजाजुल हक पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

लिहाजा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज प्लाट को भी कुर्क कर दिया है. लखनऊ में कुर्क किए गए दोनों ही भूखंडों की कीमत लगभग 8 करोड़ बताई गई है. 

गौरतलब है कि बीते दिनों जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को गाजीपुर की कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है. मुख्तार पर 5 मामलों के बाद गैंगस्टर का यह छठवां केस दर्ज हुआ था, जिसमें सजा हुई है. इससे पहले दर्ज पांच मामलों में से चार में मुख्तार अंसारी को दोषमुक्त किया जा चुका है. सिर्फ कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement