Basti News: मां बनी कातिल... दुधमुंहे बच्चे को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, ससुराल वालों ने कही ये बात

आरोपी महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान वह अपने बच्चे को लेकर छत पर चली गई और पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर मासूम को उसमें तब तक डुबोए रखा जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. ससुराल वाले जब शादी से घर आए तो मासूम का शव देख सिहर उठे. 

Advertisement
बस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां बस्ती पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मां ने अपनी मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. मां ने 5 महीने के बच्चे को घर में लगी पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. जैसे ही इसकी जानकारी ससुराल वालों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया. वहीं, गांव में सनसनी फैल गई. हर कोई ये जानकर हैरान था कि क्या कोई मां इस हद तक भी जा सकती है कि वह अपने ही दुधमुंहे बच्चे की हत्या कर दे. 

Advertisement

फिलहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी मां को हिरासत में ले लिया है. ससुराल वालों का कहना है कि हत्या की आरोपी बहू पर भूत-प्रेत का साया है. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. अब पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. 

पूरा मामला बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार का है. यहां एक मां ने अपने ही 5 महीने के दुधमुंहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई. जिस वक्त मां ने इस घटना को अंजाम दिया घर पर कोई नहीं था. सभी पड़ोस की एक शादी में शरीक होने गए थे. लौटने पर उनके होश उड़ गए. 

मृतक बच्चा

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान वह अपने बच्चे को लेकर छत पर चली गई और पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर मासूम को उसमें तब तक डुबोए रखा जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. ससुराल वाले शादी से घर आए तो मासूम का शव देख सिहर उठे. 

Advertisement

जब उन्होंने ने बहू से बच्चे की मौत का कारण पूछा तो उसने बताया कि मैंने ही बच्चे को मार डाला है. यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और हत्यारोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया. परिजनों का कहना है कि बहू पर भूत प्रेत का साया है, जिस वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. वह काफी दिनों से अजीब व्यवहार कर रही थी. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement