25 सेकंड में 35 से ज्यादा घूंसे... बागपत में ससुरालवालों ने दामाद को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई हैवानियत

आरोप है कि एक युवक ने जब अपनी पत्नी के 'अजनबी दोस्त' को घर में घुसने से रोका तो उसके अपने ही ससुरालियों ने उसे बेरहमी से पीट डाला. वो भी इतनी बुरी तरह से कि युवक चेहरा लहूलुहान हो गया और उसकी चीखें पूरी गली में गूंज उठीं.

Advertisement
बागपत में पिटाई के बाद घायल दामाद बागपत में पिटाई के बाद घायल दामाद

मनुदेव उपाध्याय

  • बागपत ,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

यूपी के बागपत में ससुराल वालों की हैवानियत का खौफनाक चेहरा सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने जब अपनी पत्नी के 'अजनबी दोस्त' को घर में घुसने से रोका तो उसके अपने ही ससुरालियों ने उसे बेरहमी से पीट डाला. वो भी इतनी बुरी तरह से कि युवक चेहरा लहूलुहान हो गया और उसकी चीखें पूरी गली में गूंज उठीं. मामला थाना सिंघावली अहीर के डौला गांव का है. 

Advertisement

दरअसल, इस मामले की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें महज 20 से 25 सेकंड में 35 घूंसे बरसाए जाते दिखे. एक युवक लगातार मुंह पर मुक्के बरसा रहा था तो दूसरा जमीन से पत्थर उठाकर युवक को मार रहा था. पिटाई का हैवानियत भरा आलम ये था कि दीवार से पटकने के बाद भी जब दिल न भरा तो दामाद के पैर पकड़कर उसे जमीन पर दे मारा गया. 

वहीं, पीड़ित रोहित का आरोप है कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है. हाल ही में एक अनजान युवक उसके घर आया, जिसे उसने भगाया. यही बात उसने ससुराल पक्ष को बताई तो वे भड़क उठे. बजाय उसकी बात सुनने के, आधी रात में 7 लोग उसके घर पहुंचे जिनमें और जानलेवा हमला कर दिया. 

पूरा घटनाक्रम मोहल्ले के CCTV कैमरों में कैद हो गया है. फिलहाल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी है. मामले में रोहित (पीड़ित) ने कहा- 'मेरी पत्नी बदचलन है, एक अनजान शख्स उससे मिलने आया था, मैंने रोका तो मेरी पिटाई की गई, जिसका लाइव वीडियो है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement