यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बीते दिन तापमान 49 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. सूरज की आग उगलती तपिश में पशु-पक्षियों समेत इंसानों का जीना मुश्किल हो गया है. इस प्रचंड गर्मी के बीच बांदा के अतर्रा तहसील क्षेत्र के नहर कोठी किनारे सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ और तोतों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ-साथ पशु विभाग को सूचना दे दी है.
प्रशासन का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान के चलते इन पक्षियों की मौत हुई है. हालांकि, जांच की जा रही है. वहीं, आसपास के लोगों ने पक्षियो के मरने से संक्रमण फैलने का खतरा जताया है. फिलहाल, पशुपालन विभाग ने पक्षियों के शवों के सैंपल लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के नहर कोठी ऑक्सीजन पार्क का है, जहां करीब 200 से ज्यादा चमगादड़ मृत अवस्था में मिले हैं. स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची टीम ने मृत चमगादड़ों को इकट्ठा कर किनारे किया. वहीं, पशुपालन विभाग ने मृत चमगादड़ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इतनी बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत से स्थानीय लोगों ने बीमारी उत्पन्न होने का अंदेशा जताया है और प्रशासन से दवा के छिड़काव की मांग की है. उप-पशु चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत होने पर मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्हें इकट्ठा करके दफन किया गया. चमगादड़ की क्षमता 40 डिग्री तापमान सहने की होती है, इस समय यहां 48 डिग्री के ऊपर तापमान है, इसलिए भीषण हीट वेव में इनकी मौत हुई है. फिलहाल जांच कराई जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.
उधर, ADM वित्त राजेश कुमार ने 'आजतक' को बताया कि अतर्रा में 200 चमगादड़ों की मौत हुई है. पशु अधिकारी और फॉरेस्ट ऑफिसर को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी. इनकी मौत गर्मी की वजह से बताई जा रही है.
सिद्धार्थ गुप्ता