मुरादाबाद में ग्रामीण की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने की पुलिस से हाथापाई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण पुलिस से भी भिड़ गए और जीप की हवा निकाल दी.

Advertisement
File Photo File Photo

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई. जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को ही घेर लिया और जीप की हवा निकाल दी. इस दौरान लोगों की पुलिस से हाथापाई भी हो गई. मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली के एक गांव का बताया जा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वर्चस्व को लेकर बमबाजी, धुआं-धुआं हुआ इलाका, दहशत में लोग

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने अवैध वसूली के लिए खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का जीप से पीछा किया. जिसके चलते हादसा हुआ और ग्रामीण लोकेश ऊर्ज सोनू की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि सोनू खेत से मिट्टी निकलवा कर प्लॉट भरवा रहे थे. इसी दौरान वसूली के लिए पुलिस वाले पहुंच गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करने लगे. जिससे ट्रैक्टर के नीचे सोनू की दबकर मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: लाइट, कैमरा, एक्शन और हो गया रक्तदान... मुरादाबाद के मेयर का VIDEO VIRAL

ग्रामीणों को समझाने में जुटी पुलिस

इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और ग्रामीणों की बहस शुरू हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस वालों को घेर लिया. पूरा मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली के एक गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अभी पूरे मामले को लेकर पुलिस का बयान नहीं आया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement