BJP को करता था सपोर्ट, मौत हुई तो इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से किया इनकार!

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 23 जुलाई को एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मृतक बीजेपी समर्थक था. वहीं, दफन से पहले जब उसके आखिरी नमाज के लिए इमाम को बुलाया गया तो उसने नमाज अदा करने से इनकार कर दिया. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी देती पुलिस मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी देती पुलिस

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में 23 जुलाई को एक मुस्लिम व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसके जनाजे का जब वक्त हुआ तो इमाम को नमाज पढ़ने के लिए बुलाया गया. लेकिन इमाम ने नवाज पढ़ने से इनकार कर दिया. आरोप है कि उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि मृतक भाजपा समर्थक था. वहीं, इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों को बुलाया और नमाज अदा करके उसे दफन किया. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 5 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

इमाम ने बीजेपी समर्थक कहकर नमाज पढ़ने से किया इनकार

इस पूरे मामले को लेकर मृतक के बेटे दिलनवाज खान ने बताया कि मेरे पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उन्हें दफन करने से पहले आखिरी नमाज के लिए इमाम को बुलाया गया था, लेकिन इमाम ने नमाज पढ़ने से मना कर दिया था. हालांकि, जब मैंने उनसे नमाज नहीं पढ़ने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी समर्थक का नमाज नहीं पढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें: पंजाब: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण को ED ने किया गिरफ्तार, ये है मामला

मामले में 5 पर FIR दर्ज

मामले में मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसमें कहा गया है कि एक व्यक्ति है की हार्ट अटैक से मौत होने पर इमाम की तरफ से आखिरी नमाज नहीं अदा की गई. शिकायत के आधार पर हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

वहीं, इस पूरे मामले में जब आरोपी इमाम राशिद से जब मीडिया ने सवाल किया तो उसने बोलने से इनकार कर दिया.राशिद पिछले कई वर्षों से इमाम के तौर पर दफन से पहले आखिरी नमाज अदा करता आ रहा है. 5

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement