'जो करना है कर लो...', UP के मिर्जापुर में इंस्पेक्टर की दबंगई, बिना पैसे दिए ही दुकान से लेकर चला गया चश्मा- Video

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर दुकान से चला गया. वहीं, जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसे गाली भी दी.

Advertisement
चश्मे की दुकान में दुकानदार से बहस करता पुलिस इंस्पेक्टर. (Photo: Screengrab) चश्मे की दुकान में दुकानदार से बहस करता पुलिस इंस्पेक्टर. (Photo: Screengrab)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां दुकान में चश्मा बनवाने गया पुलिस इंस्पेक्टर दुकानदार को बिना पैसा दिये चश्मा लेकर दुकान से चला गया. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी स्थित प्रसिद्ध चश्मे की दुकान चश्मा प्वाइंट का है. 

जानकारी के अनुसार यहां 25 जुलाई 2025 शाम को कटरा कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर चश्मा की मरम्मत कराने पहुंचे थे. चश्मा प्वाइंट के मालिक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर साहब को पहले ही ग्लास की कीमत बताई गई थी. लेकिन ग्लास लगवाने के बाद वे पैसा देने में आनाकानी करने लगे. इसके बाद दुकान से बिना पैसा दिए जबरन चश्मा लेकर चले गए. इंस्पेक्टर ने जाते- जाते दुकानदार को जमकर गालियां दी और धमकाया भी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिजनौर में पुलिस की दबंगई... युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, SP ने दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया

दुकान के मालिक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार दुकान में इंस्पेक्टर ने एक दूसरे ब्रांड का चश्मा खरीदने के लिए एडवांस में पैसा जमा किया था. यह पुराना चश्मा था. जिसके ग्लास के 800 रुपये हुए थे. लेकिन इंस्पेक्टर की तरफ से ग्लास लगवाने का पैसा नहीं दिया गया. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक दरोगा चश्मे की दुकान में आया. इस दौरान दुकानदार और इंस्पेक्टर के बीच कुछ विवाद हुआ. जिसके बाद इंस्पेक्टर चश्मा लेकर दुकान से चला गया. वहीं, जब दुकानदार ने पैसे मांगा तो उसने कहा कि नहीं दूंगा पैसे, जो करना है जाकर कर लो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement