बिजनौर में पुलिस की दबंगई... युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, SP ने दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

यूपी के बिजनौर में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ जबरदस्ती, मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. यह पूरी घटना सामने आने के बाद एसपी बिजनौर ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर एक्शन. (Photo: Screengrab) वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर एक्शन. (Photo: Screengrab)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां मंडावर थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी एक प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवक के साथ मारपीट और गालीगलौज भी की जाती है. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि युवक, जिसकी पहचान सन्नी नाम से हुई है, वह बार-बार पुलिसकर्मियों से पूछता है कि उसने क्या गलती की है? बावजूद इसके दोनों पुलिसकर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते. उल्टा युवक से गालीगलौज करते हुए उसे जबरन अपनी प्राइवेट गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं. युवक के लगातार विरोध करने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मी उसे खींचने-धकियाने और मारपीट करने से भी नहीं चूकते.

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रयागराज में पुलिस की दबंगई, सब इंस्पेक्टर ने किसानों की सब्जी पर चलाई गाड़ी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश दिखा. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी आम नागरिक से पूछताछ का यही तरीका है क्या? क्या वर्दी का इस्तेमाल इसी तरह आम लोगों पर दबाव बनाने के लिए होना चाहिए?

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. एसपी अभिषेक झा ने बताया कि किसी भी नागरिक के साथ अभद्रता और मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement