'अपनों की साजिश, कुछ हैं आस्तीन के सांप', पार्टी कार्यकर्ता की मौत पर बोले मंत्री संजय निषाद, CBI जांच की मांग

युवा नेता धर्मात्मा निषाद के सुसाइड मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सबको मालूम है ये गहरी साजिश है, इसमें कुछ अपने लोग ही शामिल हैं, जो आस्तीन के सांप हैं. इसीलिए मैं चाहता हूं मामले की सीबीआई जांच हो.

Advertisement
डॉ संजय निषाद डॉ संजय निषाद

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

अपनी पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद के सुसाइड मामले में यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सबको मालूम है ये गहरी साजिश है, इसमें कुछ अपने लोग ही शामिल हैं, जो आस्तीन के सांप हैं. इसीलिए मैं चाहता हूं मामले की सीबीआई जांच हो. जांच में जो तथ्य सामने आए उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

संजय निषाद ने कहा कि उसके फेसबुक पेज (धर्मात्मा निषाद) को कोई एक हैंडल नहीं करता था, और लोगों का हाथ हो सकता है. वह (धर्मात्मा निषाद) विपक्ष के लोगों के बहकावे में नाराज हो जाता था. मैं तो 76 दिन से बाहर हूं. ऐसे में जांच का विषय है कि इस समय उसके संपर्क में कौन था. किसने उसको ये कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. ये हत्या है या आत्माहत्या... जांच का विषय है. क्योंकि, लिखावट में चेंज है. 

बकौल संजय निषाद- ये विरोधियों की साजिश है. साढ़े 8 बजे की घटना और साढ़े 9 बजे पोस्ट पब्लिश होता है. आप खुद समझ सकते है किस तरीके की साजिश है. इसका पर्दाफाश होना चाहिए. जांच होने तक लोगों को धैर्य रखना चाहिए. विरोधी लोग घड़ियाली आसूं बहा रहे हैं. 

Advertisement

मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि वह (धर्मात्मा निषाद) ऐसा कदम नहीं उठा सकता. ना ही ऐसा लिख सकता है. जब कभी नाराज होता था तो हमसे बात करता था, कभी इस तरीके का कुछ नहीं किया, मेरे साथ हर रैली में रहता था, वो बेटा है, हमारा कार्यकर्ता है. 

हम तो हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ाना चाहते हैं, कोई गलती होगी तो डांटेंगे भी, गलतियों पर डांटेंगे नहीं तो सुधार कैसे होगा. अब उसको कोई दूसरे रूप में ले तो क्या कहा जाए. वह 6 महीने से मेरे साथ है, उसके परिवारवालों की जो भी मदद कर सकते हैं, करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement