'मिल्कीपुर में इतिहास का सबसे बड़ा उपचुनाव होगा', अखिलेश यादव ने किया बीजेपी की हार का दावा

अखिलेश यादव ने कहा, 'मिल्कीपुर के चुनाव का रिज़ल्ट एक बड़ा संदेश देकर जाएगा. इस चुनाव के बाद भाजपा का ये भ्रम टूट जाएगा कि कुछ लोग हमेशा उन्हीं को वोट देते हैं. मिल्कीपुर में पीडीए का सौहार्द जीतेगा और साम्प्रदायिक राजनीति हारेगी.'

Advertisement
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को देश के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव बताया है. पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में भी भाजपा अपनी पकड़ खो रही है. किसान, व्यापारी, युवा और महिलाएं सभी उन्हें हराने के लिए तैयार हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा है. इसीलिए हम चाहते हैं कि दुनियाभर के जो जर्नलिस्ट हैं वो इस चुनाव को देखने-समझने-कवर करने आएं.  इस चुनाव की केस स्टडी करने के लिए हम दुनिया के बड़े विद्वानों को आमंत्रित करते हैं.

Advertisement

BJP में भीतरघात का दावा

अखिलेश यादव ने कहा, 'हम चाहते हैं कि उप्र की सरकार इस उपचुनाव को ‘पारदर्शी चुनाव का उदाहरण’ बनाए और वो भी सबको आमंत्रित करे. मिल्कीपुर का चुनाव PDA बनाम भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच का मुक़ाबला है. भाजपा भीतरघात से पहले ही कमज़ोर पड़ गयी है. भाजपा को हराने के लिए किसान, महिला और युवा तैयार बैठे हैं.'

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति और अखिलेश यादव की राजनीति, क्या कन्फ्यूज हैं सपा प्रमुख?

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'मिल्कीपुर के चुनाव का रिज़ल्ट एक बड़ा संदेश देकर जाएगा. इस चुनाव के बाद भाजपा का ये भ्रम टूट जाएगा कि कुछ लोग हमेशा उन्हीं को वोट देते हैं. मिल्कीपुर में पीडीए का सौहार्द जीतेगा और साम्प्रदायिक राजनीति हारेगी.'

अखिलेश बोले- बीजेपी कर रही है सत्ता का दुरुपयोग

Advertisement

सपा ने राजनीतिक जोड़-तोड़ के खिलाफ आगाह करते हुए कहा, हमने देखा है कि सपा की मजबूत स्थिति के बारे में चर्चा करने से सत्ताधारी पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर सकती है. हालांकि, भाजपा को सत्ता से बाहर करने का लोगों का संकल्प अटल है. उन्होंने कहा कि वे संस्कृति की बात करते हैं, लेकिन बार के साथ फाइव स्टार होटल बना रहे हैं. क्या अयोध्या के लिए बीजेपी का यही विजन है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement