मेरठ: पत्नी पर पति को शक... बेडरूम में लगवा दिए कैमरे, रिकॉर्ड करता था सब कुछ

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक महिला ने पति पर शक के चलते पूरे घर, यहां तक कि बेडरूम में भी सीसीटीवी लगाकर 24 घंटे निगरानी करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला शाहीन का कहना है कि पति राजेश पहले से शादीशुदा था और जानकारी छुपाई. उसने बाहर जाने पर पाबंदी भी लगा रखी है. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पति ने पूरे घर में CCTV कैमरा लगवा रखा है. (Photo: Screengrab) पति ने पूरे घर में CCTV कैमरा लगवा रखा है. (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति राजेश उस पर शक करता है, जिसके कारण पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं और हर समय निगरानी करता है. महिला ने आरोप लगाया कि पति अक्सर बिना वजह मारपीट करता है और कमरे में बंद करके भी हमला करता है.

Advertisement

कोलकाता में बार गर्ल थी शाहीन
शाहीन नाम की महिला ने बताया कि वह पहले कोलकाता में रहती थी और वहां बार गर्ल का काम करती थी. राजेश से उनकी मुलाकात वहीं हुई थी और तीन साल पहले दोनों ने शादी की. शाहीन ने कहा कि शादी के बाद भी उसके पति ने पहले से शादीशुदा होने और बच्चों की जानकारी छुपाई. दोनों की शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ.

बेडरूम में भी लगवा दिए कैमरे
महिला का आरोप है कि राजेश पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसे हर समय ट्रैक करता है, उसके बाहर जाने-आने पर पाबंदी लगाता है और कभी-कभी कमरे में बंद कर मारपीट करता है. शाहीन ने कहा कि उसके पति ने तक़रीबन हर जगह कैमरे लगवा दिए हैं, यहां तक कि बेडरूम में भी. उन्होंने पति को साइको बताते हुए कहा कि यह अब और बर्दाश्त नहीं हो रहा.

Advertisement

घर से निकालने की धमकी
महिला ने अपनी शिकायत ब्रह्मपुरी थाना में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत में कहा गया है कि राजेश जीएसटी बिल का काम करता है और घर भी महिला के नाम है. शाहीन का कहना है कि पति उसे घर से निकालने की धमकी देता है.

यह मामला मेरठ में घरेलू विवाद और पति-पत्नी के बीच लगातार बढ़ते तनाव को उजागर करता है, और पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement