मायावती ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक, बसपा पदाधिकारी होंगे शामिल

बसपा की बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी तय कर सकती हैं.

Advertisement
BSP चीफ मायावती (PTI Photo) BSP चीफ मायावती (PTI Photo)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कल यानी रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ में बैठक बुलाई है. इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है.

बसपा की बैठक में प्रदेश के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ उपचुनाव के सीटों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें वह पार्टी की जोनवार फीडबैक भी लेंगी. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी तय कर सकती हैं.

Advertisement

बीजेपी में सभी को मिली दो-दो सीटों की जिम्मेदारी
 
कुछ दिनों पहले लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों की एक मीटिंग में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दो-दो विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

सीएम योगी के जिम्मे अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के साथ-साथ अंबेडकर नगर की कटेहरी की सीट होगी. वहीं केशव मौर्य को फूलपुर और मझवां सीट की जिम्मेदारी दी गई है. बृजेश पाठक को सीसामऊ मऊ और करहल की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरीके से प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को भी दो-दो सीटें दी गई है.

सपा कार्यालय में हुई थी बैठक

पिछले महीने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई थी. इसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, राम गोविंद चौधरी, राजेंद्र चौधरी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

यूपी की 10 सीटों पर होगा उपचुनाव

यूपी की 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इसमें कानपुर के सीसामऊ की सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है. इसके अलावा 9 सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है. इनमें से 5 सीटें करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी अभी तक समाजवादी पार्टी के पास थीं. इसके अलावा खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट बीजेपी के पास तो मझवा निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद के पास थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement