Advertisement

Mauni Amavasya Snan LIVE: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रयागराज में 3.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान

aajtak.in | प्रयागराज | 18 जनवरी 2026, 6:35 AM IST

मौनी अमावस्या के साथ माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व शुरू हो गया है और संगम तट आस्था के सैलाब से भरने लगा है. तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं की उम्मीद के बीच प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था का अभेद्य घेरा खड़ा किया है.

मौनी अमावस्या माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व होता है (फोटो- 17 जनवरी/PTI)

माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज है. इसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम में जुटे. ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से मौनी अमावस्या का स्नान शुरू हुआ. प्रशासन ने मौनी अमावस्या में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है.

स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब शनिवार से ही उमड़ पड़ा था. मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा स्नान घाट तैयार किया गया है.

6:09 AM (52 मिनट पहले)

संगम नोज पर प्रशासन की खास नजर

Posted by :- Vishnu Rawal

मौनी अमावस्या पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है. रात 12:00 बजे के बाद से श्रद्धालु मौनी अमावस्या के पावन पर स्नान करने के लिए संगम की तरफ बढ़ रहे हैं. भीड़ को संगम नोज पर नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस और पीएसी के जवान लगाए गए हैं. पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को एक ही जगह पर ज्यादा देर नहीं रुकने दे रहे हैं. लोगों को संगम नोज पर स्नान करने के बाद आगे बढ़ाया जा रहा है.

यूपी एटीएस रेतीले इलाके में किसी भी परिस्थिति में स्पॉट पर तेजी से पहुंचने के लिए अपनी स्पेशल सेंड व्हीकल और यूनिट के साथ मुस्तैद है.

5:53 AM (एक घंटा पहले)

कोहरे और ठंड का श्रद्धालुओं पर असर नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालु कोहरे और ठंड का सामना करते हुए बड़ी संख्या में संगम घाट पहुंचे हैं.

 

5:13 AM (एक घंटा पहले)

अबतक 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

Posted by :- Vishnu Rawal

स्नान पर प्रयागराज डिवीजन की डिविजनल कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा, 'मौनी अमावस्या के अवसर पर अबतक पचास लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. श्रद्धालुओं को स्पष्ट मार्गदर्शन सुनिश्चित करने के लिए यहां पूरी व्यवस्था है और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भी उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं.'

 

5:10 AM (एक घंटा पहले)

ब्रह्म मुहूर्त में लगी आस्था की डुबकी

Posted by :- Vishnu Rawal

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद एक श्रद्धालु ने कहा, 'मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है.'

 

Advertisement
3:27 AM (3 घंटे पहले)

पवित्र स्नान जारी, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Posted by :- Vishnu Rawal

पवित्र स्नान पर एसपी माघ मेला, नीरज पांडे ने कहा, 'मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान शुभ मुहूर्त में मध्यरात्रि 12:00 बजे से शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. कुछ श्रद्धालु वापस भी लौटने लगे हैं. मौनी अमावस्या का स्नान सबसे महत्वपूर्ण पवित्र स्नान माना जाता है और इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं.'

 

2:49 AM (4 घंटे पहले)

प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा, 'मौनी अमावस्या के लिए स्नान शुरू हो चुका है. हमने लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा घाट विकसित किया है. लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं. हमारा अनुमान है कि आज मौनी अमावस्या के अवसर पर लगभग 3 से 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे.'

 

2:48 AM (4 घंटे पहले)

स्नान पर्व की तैयारी पूरी: पुलिस

Posted by :- Vishnu Rawal

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के मुताबिक, स्नान पर्व की तैयारी पूरी है. स्नान घाटों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फ्लड कंपनी पीएसी और गोताखोर तैनात किए हैं. मेले में पुलिस, पीएसी, आर ए एफ, बीडीएस, यूपी एटीएस के कमांडो के साथ ही खुफिया एजेंसियां तैनात है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

मेला क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
माघ मेले में लगाए गए ट्रेनी कांस्टेबल्स को श्रद्धालुओं से कैसे बर्ताव करना सिखाया जा रहा है.

2:48 AM (4 घंटे पहले)

त्रिवेणी संगम पर शनिवार को 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Posted by :- Vishnu Rawal

स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब शनिवार से ही उमड़ पड़ा था. अधिकारियों ने बताया कि 45 दिवसीय माघ मेला उत्सव के तहत शनिवार को त्रिवेणी संगम पर गंगा नदी में लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया.