UP: टैटू बनवाने से हुआ इन्फेक्शन! मऊ जेल में 5 कैदी मिले HIV पॉजिटिव

कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाए थे. संभावना है कि ये संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ हो. जेल अधिकारियों के अनुसार, मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मऊ,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

मऊ जिला जेल में हेल्थ चेकअप के दौरान पांच कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं. बाकी कैदियों की जांच जारी है. जेल में पहले से ही 9 अन्य कैदी HIV संक्रमित हैं. जेल प्रशासन ने बताया कि संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाएं देने की व्यवस्था है.

Advertisement

जिला जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाए थे. संभावना है कि ये संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ हो. जेल अधिकारियों के अनुसार, मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं.

क्या टैटू बनवाने से HIV संक्रमण होने का खतरा रहता है?
हां, टैटू बनवाने से HIV संक्रमण होने का खतरा हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब इस्तेमाल की गई सुई या उपकरण संक्रमित हों. अगर टैटू बनाने के दौरान इस्तेमाल की गई सुई, स्याही, या अन्य उपकरण पहले किसी HIV संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल किए गए हों और उन्हें ठीक से सैनिटाइज (sterilize) नहीं किया गया हो, तो वायरस फैल सकता है.

HIV संक्रमण से बचने के लिए टैटू बनवाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
साफ और सर्टिफाइड टैटू पार्लर चुनें – हमेशा किसी लाइसेंस होल्डर और प्रतिष्ठित टैटू आर्टिस्ट के पास जाएं.

Advertisement

नए और डिस्पोजेबल उपकरणों का इस्तेमाल करें – सुनिश्चित करें कि टैटू आर्टिस्ट नई सुई और साफ सुथरे उपकरणों का ही इस्तेमाल कर रहा हो. 

इस्तेमाल की गई स्याही ना लें – किसी और के लिए उपयोग की गई स्याही से संक्रमण का खतरा हो सकता है.

हाइजीन और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें – टैटू बनाने वाली जगह और कलाकार के हाथ साफ होने चाहिए.

एक बार इस्तेमाल होने वाली सुई (Disposable Needles) ही चुनें – री-यूज़ की गई सुई सबसे ज्यादा जोखिम पैदा कर सकती है.

अगर आप किसी अनजान जगह या मेले में बिना सुरक्षा उपायों के टैटू बनवाते हैं, तो HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement