ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या, कुछ दिनों पहले भी हुआ था हमला

यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर 40 साल के एक शख्स की हत्या कर दी. बदमाश सुखपाल सिंह नाम के व्यक्ति को दो गोलियां मारकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को आशंका है कि ये हत्या संपत्ति विवाद में की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने 40 साल के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम सुखपाल सिंह है.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि 10 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, घटना दादरी थाना क्षेत्र के नारायणा चौराहे के पास हुई. हमलावरों ने पीछे से गोली मारी जिसमें से एक गोली उसके पीठ में और एक सर में लगी थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स को गोली मारी गई है वो एक निजी कंपनी में काम करता था और अतिरिक्त आय के लिए अपनी दुकानें किराए पर लगाता था, करीब 15 दिन पहले उस पर इसी तरह का एक और हमला हुआ था लेकिन उसमें वो बच गया था.

डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने कहा, 'गुरुवार सुबह करीब 9 बजे, कासना क्षेत्र के रहने वाले सुखपाल सिंह दादरी क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में किसी से मिलने जा रहे थे. अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें नारायणा चौराहे पर रोक लिया और गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बची.

एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि सुखपाल सिंह के भाई की शिकायत के आधार पर दादरी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है और 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. अधिकारी ने कहा कि सुखपाल सिंह का संपत्ति संबंधी विवाद और घरेलू मुद्दा भी था, पुलिस हर एंगल से इस हत्या की जांच कर रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement