UP: पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने लगाया WhatsApp स्टेटस, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

यूपी में Whats App पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाने के बाद एक युवक को मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनवर जमील नाम के आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसने यह वीडियो काफी पुराना है जो उसके दोस्त ने मजाक में बनाया था. दोस्त ने उससे नारा लगाने की शर्त रखी थी जिसके बाद उसने इसको रिकॉर्ड कर लिया था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में  पोस्ट लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इसको लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट डाली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि, 'पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.'

Advertisement

इस बीच शुक्रवार शाम एक अन्य व्यक्ति अनवर जमील को भी गिरफ्तार किया गया, जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए देखा गया. पूछताछ के दौरान जमील ने दावा किया कि यह वीडियो पुराना है और एक दोस्त ने मजाक में उसे यह नारा लगाने की शर्त रखी थी.

पुलिस ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी उकसाऊ या राष्ट्रविरोधी सामग्री के प्रसार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. जिला पुलिस द्वारा विशेष साइबर गश्त और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके.

एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की संवेदनशील, भ्रामक या राष्ट्रविरोधी सामग्री साझा करने से बचें और जिम्मेदारी से व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि ऐसे पोस्ट देश की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द्र को खतरे में डाल सकते हैं.

Advertisement

पुलिस प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर निगरानी और सख्त की जा रही है ताकि देश की एकता और अखंडता को कोई खतरा न हो.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement