'जब तक मेरा इलाज हो, ये मरना नहीं चाहिए...', जिस सांप ने काटा, उसे उठाकर अस्पताल ले आया शख्स

बिजनौर जिले के स्योहारा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां सांप के काटने के बावजूद युवक ने हिम्मत दिखाते हुए जिंदा सांप को पकड़ा और उसे हाथ में लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया. डॉक्टर भी पहले घबरा गए, लेकिन सांप की पहचान कर इलाज शुरू किया. गौरव शर्मा की सूझबूझ ने उनकी जान बचा ली और यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
जिस सांप ने काटा, उसे उठाकर अस्पताल ले आया शख्स (Photo: ITG) जिस सांप ने काटा, उसे उठाकर अस्पताल ले आया शख्स (Photo: ITG)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा कस्बे में एक अनोखा और साहस से भरपूर मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा को जन्म दे दिया है. मोहल्ला जोशियान निवासी गौरव शर्मा रविवार शाम अपने घर के पास कुछ काम कर रहे थे. तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उनके हाथ में काट लिया. आमतौर पर सांप के काटने के बाद लोग दहशत में आ जाते हैं, लेकिन गौरव ने अद्भुत हिम्मत का परिचय देते हुए खुद ही सांप को पकड़ लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जहर फैलने से पहले ही गौरव ने तुरंत कार्रवाई की और सांप को मजबूती से पकड़कर सीधे स्योहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचते ही उन्होंने डॉक्टर से कहा- 'डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है, इसे पहचान लीजिए और मेरा इलाज कीजिए. जब तक मेरा इलाज पूरा न हो जाए, यह सांप मरना नहीं चाहिए.'

अस्पताल में गौरव के हाथ में जिंदा सांप देखकर मौजूद स्टाफ और डॉक्टर एक पल के लिए घबरा गए. डॉक्टर ने सावधानी से सांप की पहचान की और तुरंत उसे एक डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रख दिया ताकि उपचार में सहायता मिल सके. इसके बाद गौरव को एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया गया और इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते सही उपचार मिलने से गौरव की हालत अब स्थिर है और उनका इलाज जारी है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि सांप के काटने के बाद इस तरह की हिम्मत कम ही देखने को मिलती है. कई बार लोग डर के कारण झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिससे मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है. लेकिन गौरव ने घबराने के बजाय समझदारी दिखाई और जिंदा सांप को पकड़कर अस्पताल तक ले आए, जिससे डॉक्टरों को सही इलाज करने में आसानी हुई.

गौरव की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी सूझबूझ और साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसी हिम्मत शायद ही किसी में देखने को मिलती है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि समय पर उपचार और सही पहचान ने गौरव की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिलहाल गौरव अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement