500 रुपये कर्ज मांगने पर शख्स की पिटाई, वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी CCTV में कैद

बांदा में महज 500 रुपये कर्ज मांगने पर तीन युवकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. तत्काल मामला संज्ञान में आते ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
उधार मांगने पर शख्स की पिटाई उधार मांगने पर शख्स की पिटाई

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में महज 500 रुपये कर्ज मांगने पर तीन युवकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी. दबंगो की मारपीट का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. CCTV वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की. पुलिस का कहना है कि मारपीट कर रहे युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले पीड़ित शख्स जमाल ने बताया कि तीनों आरोपी से एक युवक से एक दिन पहले मैंने 500 रुपये उधार मांगा था. इसके अगले दिन तीन लोग बाइक से आए और अचानक मारने लगे. 500 रुपये मांगे वो भी नहीं दिया और बाल पकड़कर घसीटा, घुसो से मारा है. मैंने थाने में शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. 

ये भी पढ़ें- UP: छेड़खानी... अश्लील फोटो किया वायरल, बदनामी के डर से युवती ने की सुसाइड

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसएचओ अनूप दुबे ने बताया कि एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी मिला है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. तत्काल मामला संज्ञान में आते ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दहेज न मिलने पर महिला से मारपीट 

इसी महिने बांदा में दहेज न मिलने के कारण शौहर ने ससुराली जनों के साथ मिलकर महिला को प्रताड़ित किया. इसके बाद मारपीट कर घर से भी निकालकर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता न्याय के लिए अफसरों के चक्कर लगा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला थाना में पति सहित महिला के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिनियम, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement