लखनऊ के चिनहट में महिला की गला रेतकर हत्या, पति की हो चुकी मौत, 14 साल की बेटी के साथ रहती थी मृतका

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला की उसके घर में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात के समय महिला घर में अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ अकेली थी. हैरानी की बात यह है कि घर में जबरन घुसने या लूटपाट के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे पुलिस को शक है कि इस हत्या को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
मृतक महिला ऊषा सिंह. (File) मृतक महिला ऊषा सिंह. (File)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

UP News: लखनऊ के चिनहट इलाके में ऊषा सिंह नाम की 40 वर्षीय महिला की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने ही की है, क्योंकि घर में ना तो जबरन घुसने के निशान हैं और ना ही कोई लूटपाट हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेमरा गांव की है. यहां हत्या की वारदात के बारे में सूचना सबसे पहले महिला के भाई रवि ने पुलिस को दी. उसने बताया कि उसकी बहन ऊषा सिंह पत्नी स्व. योगेंद्र सिंह सेमरा गांव स्थित अपने घर में 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं. 

शनिवार की सुबह जब उनकी बेटी जागी तो मां को खून से लथपथ हालत में देखा. सिर और गले पर गंभीर चोटों के निशान थे. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही चिनहट थाने की पुलिस और डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से सवारी लेकर निकले टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से हत्या, रूट को लेकर हुआ था झगड़ा

Advertisement

मौके की जांच और हालातों को देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि यह हत्या किसी करीबी व्यक्ति ने की है. न तो दरवाजे टूटे हैं, न ही घर में कोई लूटपाट हुई है. सब कुछ व्यवस्थित मिला. ऐसे में साफ है कि आरोपी बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के घर में दाखिल हुआ और महिला पर जानलेवा हमला कर दिया.

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि महिला की गला और सिर पर हमला करके हत्या की गई है. हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मृतक महिला ऊषा सिंह अपने पति की मृत्यु के बाद सेमरा गांव में बेटी के साथ रह रही थीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस अब उनके संबंधों और पिछले कुछ दिनों में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement